शराब की दुकान बंद कराने की मांग

संसदीय सचिव से तालसर गांव के बाशिंदो शराब की दुकान बंद कराने की मांग को लेकर सर्किट हाऊस में ज्ञापन सौंपा ।भाजपा नेता सगराम मेघवाल ,धनाऊ अल्पसंख्यक मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष मजीद खान,मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार के संसदीय सचिव बगरू के विधायक कैलाश वर्मा को प्रतिनिधि मंडल ने सर्किट हाउस बाड़मेर में मुलाकात कर बताया कि आबकारी विभाग के अधिकारियों ने आबकारी नियमो की अनदेखी कर तालसर गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तालसर व गांव में चामुण्डा देवी माता के मंदिर के पास व आँगन बाड़ी के मध्य शराब की दुकान खोलकर नियमो की धज्जियां उड़ा दी है तालसर बाशिंदों ने मंत्री को बताया कि शराबी खुल्ले आम शराब ख़रीदकर सरकारी स्कूल व मन्दिर व आँगन बाड़ी के पास बैठकर शराब पीकर उत्पात मचाते है और पूरे गांव की शांति भंग करते है स्कूल व आँगन बाड़ी जाने वाली लड़कियां व महिलाएं इन शराबियों से परेशान है पूरे गांव में शराब की दुकान को लेकर आक्रोश व्याप्त हैं
संसदीय सचिव ने तालसर ग्रामीणों की बात सुनकर आश्वस्त किया कि गांव के लोगो की इच्छा के अनुसार सरकार शराब की दुकान को बंद करायेगी आप सरकार पर भरोसा रखें सरकार आपके साथ है संसदीय सचिव के आश्वासन पर तालसर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर कर संसदीय सचिव को धन्यवाद दिया प्रतिनिधि मंडल में जिमाराम भील,मकबूल, मोहम्मद, जियणं, अणदाराम मेघवाल, सुमार खनव खामिला खान शामिल थे ।

error: Content is protected !!