सुराज गौरव यात्रा से पूर्व निकाली जाएगी सांसद उप यात्रा

जयपुर / बीकानेर 02. 09. 2018 / श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सुराज गौरव यात्रा से पूर्व निकाली जाएगी सांसद उप यात्रा ।
सांसद / मंत्री मेघवाल रहेंगे मौजूद

भा ज पा. केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देसानुसार 4 सितंबर 2018 (मंगलवार) को बीकानेर सांसद एवं केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सेरूणा, पूनरासर, मनकरासर, बिंझासर, लाढेरा, गुसाईंसर बड़ा, ढेलवा, लाधढीया , जालबसर, उदरासर, सुरजनसर, आडसर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे ऒर सांसद निधी से हुए विकाश कार्यो का लोकार्पण करेंगे ।
सांसद उप यात्रा में मुख्यमंत्री जी की 6 सितम्बर को बीकानेर में मुकाम से प्रारंभ होने वाली गौरव यात्रा में लूणकरणसर की सभा में शामिल होने का आमन्त्रित करेगे । उप यात्रा का संयोजन श्रीडूंगरगढ़ नगर पालिका के पूर्व चैयरमैन श्री रामेश्वर पारीक होंगे और श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति के पूर्व प्रधान एवं देहात भा ज पा. के जिलाउपाध्यक्ष श्री छैलू सिंह शेखावत एवं BJP श्रीडूंगरगढ़ मण्डल महामंत्री सहीराम जाट को सह संयोजक मनोनित किया गया है ।

error: Content is protected !!