जहाँ लगने थे लाखों… बीएसबीवाई में हो गया फ्री

निजी अस्पताल में बिना ऑपरेशन बंद किया दिल का छेद
निजी अस्पतालों में अब तक 16 हजार से अधिक व्यक्तियों को 21 करोड़ रूपए से ज्यादा का लाभ

बीकानेर। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की छत्र-छाया में वो उपलब्धियां भी सामने आ रही हैं जो चिकित्सा जगत में पहले संभव ही नहीं लगती थी। बीकानेर में दिल के छेद का इलाज हुआ बिना ऑपरेशन, बिलकुल निःशुल्क, वो भी एक प्रतिष्ठित निजी अस्पताल में। गरीब जिन अस्पतालों को बाहर से ही देख सकते थे अब वहां उनका हो रहा है स्वागत। दम फूलने की समस्या से जूझ रही 15 वर्षीय मैना को तो बीएसबीवाई ने मानो नई जिन्दगी देदी। जब मैना के परिवार को पता चला कि फोर्टिस डीटीएम हॉस्पिटल में भी बीएसबीवाई के तहत निःशुल्क उपचार मिलता है तो बिना मौका चूके वे मैना को रानीबाजार स्थित अस्पताल ले आए। हॉस्पिटल के ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. रामेश्वर बिश्नोई ने जाँच कर पाया की मैना के दिल में बड़ा छेद है। आमतौर पर चिकित्सक शल्य चिकित्सा की राय देते है किन्तु डॉ. रामेश्वर ने बिना ऑपरेशन के पैर की नाड़ी के माध्यम से छेद बंद करने की डिवाइस लगाने का बीड़ा उठाया। डॉ. रामेश्वर ने बताया की 20 एमएम का छेद किसी डिवाइस से बंद करना एक चुनौती भरा काम था और पहले बीकानेर संभाग में ऐसा काम कभी नहीं हुआ था। ऐसे में 30 एमएम की ए .एस .डी. डिवाइस को नाड़ी के माध्यम से डालकर छेद को बंद करने के चुनौती भरे काम को अंजाम दिया गया। मैना अब बिलकुल स्वस्थ है। डॉ. रामेश्वर ने बताया की इस बिना ऑपरेशन के उपचार की तकनीक से रोगी बड़े और गंभीर ऑपरेशन के संभावित खतरों से बच जाता है और छुट्टी भी एक-दो दिन में हो जाती है।
सीएमएचओ डॉ. बी.एल. मीणा ने लागतार गरीब परिवारों को उच्च स्तरीय निःशुल्क उपचार उपलब्ध करवाने के लिए बीकानेर के निजी चिकित्सालयों के योगदान की सराहना की और बताया कि जिले में 9 निजी चिकित्सालय बीएसबीवाई से सम्बद्ध है जहां निःशुल्क भर्ती और ऑपरेशन की सेवाएं उपलब्ध हैं। इन निजी अस्पतालों में अब तक 16 हजार से अधिक व्यक्तियों को 21 करोड़ रूपए से ज्यादा का निःशुल्क भर्ती व ऑपरेशन लाभ दिया जा चुका है। इससे एक ओर गरीबों को भी निजी अस्पताल की सेवाएं मुहैया हो रही है दूसरी ओर सरकारी अस्पतालों पर बोझ कम करने में भी योजना कारगर सिद्ध हो रही है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
बीकानेर

error: Content is protected !!