महाभोग धराया, शनिवार को होगा समापन

मेनार।
गत 15 दिवसीय से मेनार स्थित अटल सेवा केंद्र के सामने आयोजित हो रहे मेघवाल समाज की और से राम रसोड़े में बुधवार को बाबा के दरबार में लोकदेवता बाबाराम देव जी प्रीतिमा पर विशेष आंगी चढ़ाई गयी
। बाबा रामदेव की आरती कर भजन संध्या का आयोजन किया गया।
जहां पर भक्तजनों ने लोक देवता बाबा रामदेव भजन संध्या में हिस्सा लिया।
जहां पर मातृशक्ति ने भी उत्साह से भाग लिया । बुधवार शाम को शुरू हुई भजन संध्या की शुरुआत बाबा रामदेव की आरती से हुई।
भजन संध्या देर रात तक चली। रात को ही अंतिम बैठक में शनिवार को समापन का निर्णय लिया गया। जिसको लेकर के सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
बाबा को महाभोग चढ़ा कर के महा प्रसाद वितरण किया गया।

error: Content is protected !!