नि:शुल्क फिजीयोथैरेपी शिविर

बीकानेर। रोटरी क्बल बीकानेर मरूधरा व इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथैरेपिस्ट के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को अन्तर्राष्ट्रीय फिजियोथैरेपि डे के अवसर पर रोटरी भवन मे विशाल चिकित्सा जांच शिविर तथा जागरूकता सेमिनार का आयोजित किया जायेगा। रोटेरियन आनन्द आचार्य ने बताया कि बीकाजी इन्टरनेशनल के सहयोग से सायं 4 से 6 बजे तक नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर तथा सायं 6 बजे फिजियोथैरेपी की आधुनिक चिकित्सा तकनीक से फिट इंडिया विषय पर जागरूकता सेमीनार आयोजित किया जायेगा।क्लब अध्यक्ष रोटे पुनीत हर्ष ने बताया कि शिविर मे घुटने, गर्दन, हाथ व पैर के जोड़ , कमर दर्द के साथ विभिन्न तरह के रोगों के इलाज हेतु डॉ अभिषेक गर्ग, डॉ विनय गर्ग, डॉ लक्ष्मण सिंह, डॉ भारती खत्री, डॉ मारूति स्वामी द्वारा परामर्श सेवायें दी जायेगी। शिविर संयोजक ने फिजियोथैरेपिस्ट डॉ अभिषेक गर्ग ने बताया कि जागरूकता शिविर मे फिजियो एक्सपट्र्स द्वारा खिलाडिय़ों को स्टेमीना व बेहतरीन प्रदर्शन हेतु नवीनतम व्यायाम तकनीक की जानकारी तथा आमजन को दिनचर्या मे सही तरीके से उठने बैठने के विभिन्न तकनीक भी बताई जायेगी। शिविर आयोजन के लिये क्लब सचिव राजेश बावेजा, पूर्व अध्यक्ष रूपिन कल्याणी, मनमोहन सिंह, राजीव माथुर तथा डॉ संदीप खरे तैयारियां कर रहे है।

error: Content is protected !!