केंद्र सरकार सभी मोर्चों पर विफल

बीकानेर । पेट्रोल , रसोई गैस के दाम आम जन की जेब पर भारी है, तेजी से बढाती महंगाई के विरोध में कांग्रेस की ओर से 10 सितंबर को सुबह 9 से 3 बजे तक बंद रखा गया है। यह कहा कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ बी डी कल्ला ने। बीकानेर बंद को लेकर सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में डॉ कल्ला ने कहा कि केंद्र सरकार सभी मोर्चों पर विफल है। प्रेसवार्ता में पूछे गए (सवाल) , कांग्रेस द्वारा सामान्य वर्ग के भविष्य को प्रभावित कर रहे एससीएसटी एक्ट के मुद्दे को बंद में शामिल न करने और इस मुद्दे से बचने सबंधी सवाल को टालते हुए कल्ला नेे कहा कि पार्टी गाइड लाइन के अनुसार ही बंद का आह्वान किया गया है। इस मौके पर भरतराम, रेहाना, गोविन्दराम मेघवाल, महेंद्र गहलोत, यशपाल गहलोत, वीरेंदर बेनीवाल, गोपाल गहलोत, मंगलाराम गोदारा, गुलाब गहलोत, जियाउर्रहमान अदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!