नागणेचेजी मंदिर परिसर में किया पौधरोपण

मंदिर भूमि पर पार्क विकसित करने की मुहीम
बीकानेर। नागणेचेजी मंदिर परिसर में आज श्री नागणेचेजी सेवा समिति की ओर से पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर महापौर नारायण चौपड़ा भी मौजूद रहे।
समिति सचिव हरिसिंह राठौड़ ने बताया कि मंदिर की भूमि पर समिति की ओर से पार्क विकसित किया जा रहा है। पार्क को हरियाला बनाए रखने के लिए आज समिति के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मंदिर भूमि पर पौधरोपण किया। साथ ही समिति की ओर से आज लगाए गए इन पौधों के संरक्षण और देखभाल के लिए कई कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी भी सौंपी गई हैं। समिति के पदाधिकारी भी रोजाना यहां आकर इन पौधों में पानी, खाद आदि देने का कार्य करेंगे और रोजाना यहां श्रमदान करने का निर्णय भी लिया गया है। राठौड़ ने बताया कि पौधरोपण के दौरान महापौर नारायण चौपड़ा, भाजपा नेता युधिष्ठिर सिंह भाटी, क्षेत्र के पार्षद जमनालाल गजरा, भाजपा युवा नेता भूपेन्द्र शर्मा, समिति अध्यक्ष उम्मेदसिंह, उपाध्यक्ष भवानीसिंह, मोहन चौधरी, विजय सिंह, प्रताप सिंह, महेश माथुर, नवीन, नरसिंह हर्ष, लक्ष्मण मोदी सहित क्षेत्र के कई लोग मौजूद थे। उन्होंने बताया कि ये पार्क मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों और आमजन के लिए उपलब्ध रहेगा।

error: Content is protected !!