कादम्बिनी क्लब द्वारा पदमभूषण प्रो. विजय शंकर व्यास को श्रधा सुमन अर्पित

कादम्बिनी क्लब द्वारा आर्थिक चिन्तक, लेखक और सम्पादक पदमभूषण प्रो. विजय शंकार व्यास को श्रधान्जली अर्पित की गयी.क्लब के अध्यक्ष और संयोजक डॉ. अजय जोशी ने कहा कि प्रो. व्यास न केवल एक अंतर्राष्ट्रीय अर्थशास्त्री थे वरन एक बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे. क्लब के सह संयोजक डॉ. नरसिंह बिन्नाणी ने कहा कि व्यास जी ने युवा वर्ग के सर्वांगीण विकास की दिशा में बहत से महत्वपूर्ण कार्य किये. क्लब के समन्वयक श्री गिरिराज पारीक ने समाज के गरीब मजदूरों और किसानो की आर्थिक दशा सुधारने हेतु दिए गये सुझावों को केंद्रीय और राज्य सरकारों ने भी पूरा महत्व दिया, इस अवसर पर कवि कथाकार श्री राजाराम स्वर्णकार ने उनके द्वारा साहित्य के क्षेत्र किये गये प्रयासों को सराहा उन्होंने कहा की अजित फाउंडेशन में स्थापित पुस्तकालय शहर के भीतरी भागों के पाठकों के लिए वरदान से कम नही हैं.शिक्षाविद और कवि श्री मोहन लाल जांगिड ने कहा कि श्री व्यास का शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान था. उन्होंने देश की शिक्षा प्रणाली को रोजगार से जोड़ने की दिशा में बहुत से कार्य किये. डॉ. रेणुका व्यास नीलम और डॉ. कृष्णा आचार्य ने उनके निर्देशन में किशोरी बालिका की शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए किये गये प्रयासों को याद किया. क्लब की सदस्या मोनिका शर्मा, डॉ.जिया उल हसन कादरी, श्री हेम चंद बांठिया,डॉ. संजू श्रीमाली,डॉ. प्रकाश चन्द्र वर्मा श्रीमती कृष्णा वर्मा,श्री नागेन्द्र नारायाण किराडू,पुखराज सोलंकी, असद अली असद,श्री अरविन्द उभा,मुनीन्द्र अग्निहोत्री,श्री गौतम केवलिया,डॉ. जगदीश दान बारहठ,श्री महेंद्र चाडा,श्रीमती कांता चाडा, अजीत राज,एकता गोस्वामी, अल्पना हर्ष, अल्पना बोहराश्रीमती इंद्रा व्यास डॉ. रुचिरा भार्गव आदि ने प्रो.व्यास की अमूल्य सेवाओं को याद किया.
डॉ. अजय जोशी
संयोजक

error: Content is protected !!