कई सहरिया परिवार पीएम आवास योजना से वंचित

फ़िरोज़ खान
बारां 18 सितंबर । शाहाबाद ब्लॉक के मझारी गांव में करीब करीब 40 परिवार सहरिया समुदाय के निवास करते है । कुछ परिवार ऐसे है जिनको पीएम आवास योजना का लाभ नही मिला है । इन परिवारों ने आवास की मांग की है । इन्होंने बताया कि कच्चे घरों में ही अपने परिवार के साथ रहते है । नानजी, साबू, बसन्ती, सुनील, रामसिंह, मीना, कुसमा, नब्बो, गुड्डी, कोसा, रामजी, बदन सिंह, नवल सिंह, जानकीलाल, भोगीलाल, जनमेद, लक्ष्मी, को पीएम आवास योजना के तहत आवास नही मिले है । इसी तरह कसबनोनेरा सहरिया कालोनी में 110 परिवार निवास करते है । इनको भी आवास नही मिले है । इसी तरह ढिकवानी पंचायत के गांव रातई निवासी रंगलाल पुत्र मंगा सहरिया को भी आवास नही मिला है । इसके परिवार में 4 सदस्य है । आज भी यह कच्ची टापरी में अपने परिवार के साथ रहता है । रंगलाल से जब उसके घर पर पहुंचकर बात की तो उसने बताया कि टापरी के सामने बरसात का पानी भर जाता है । टापरी से निकलना भी मुश्किल हो जाता है । बारिश के कारण नीचे सीलन फुट रही है । उसके बाद भी इसी टापरी में बच्चों के साथ रह रहा हूँ । इसी तरह सुवा पुत्र हल्का सहरिया भी टापरी में ही रहता है । बारिश में टापरी भी गिर गयी । रानीपुरा निवासी संतान पुत्र सोबतिया ने बताया कि छोटे छोटे बच्चो के साथ टापरी में निवास करता हूँ । अभी तक सरकार की और से आवास का लाभ नही मिला है । उसने बताया कि इसी टापरी में रहता हूँ और खाना भी इसी में बनाते है । रहने के लिये अन्य कोई मकान नही है । बारिश के मौसम में तो हालत खराब हो गए थे । टापरी में नीचे बारिश की वजह से सीलन फुट रही है । इसी तरह कपासी पत्नी रामकिशन सहरिया, राकेश पुत्र जनमेद को भी अभी तक आवास नही मिले है । वही दिव्यांग मुन्नी पत्नी माहिया को भी आवास नही मिला है । इस महिला को दोनों आंखों से दिखाई नही देता है । इसी तरह रामपुर टोडिया मे लगभग 150 सहरिया परिवार निवास करते हैं । और सभी ने पीएम आवास योजना में आवेदन किये थे । जिसमे से कुछ ही नाम जोडे गये है । ग्रामवासी सामन्दी व रेशमा तथा दुलारीबाई का कहना है कि बड़े अरमानो के साथ पीएम आवास योजना में आवेदन किया था, लेकिन नाम नही जोडे गये । जाग्रत महिला संगठन की जसोदा बाई, शकुंतला बाई, बैजंती बाई ने जिला प्रसाशन से वंचित सहरिया परिवारों के आवेदन लेकर पीएम आवास योजना में आवास देने की मांग की है ।

error: Content is protected !!