युवा शक्ति अभियान के तहत युथ कॉंग्रेस ने वार्ड 5 में जोड़ा युवाओं को

युवा कॉंग्रेस पश्चिम विधानसभा के अध्यक्ष अरुण व्यास के नेतृत्व में आज युवा शक्ति अभियान की शुरूआत वार्ड 5 से की गई । योजना के अंतर्गत सेंकडो युवाओं को जोड़ा गया साथ ही कॉंग्रेस की रीति नीति और भावी योजनाओं से अवगत करवाया इस अवसर पर अरुण व्यास ने बताया कि कांग्रेस सरकार बनने पर युवाओ को अच्छी शिक्षा व रोजगार दिया जाएगा व बेरोजगारी भत्ते के रूप मे 3500 रुपये तक दिए जाएंगे।
इस अवसर पर मोहल्ले वासियों ने भाजपा शाषन से त्रस्त होने व अपनी गली में बंद लाइटों व टूटी सड़को की समस्या से अवगत करवाया।
इस जनसंपर्क में शहर कॉंग्रेस महासचिव ललित तेजस्वी,यूथ कॉंग्रेस महासचिव रविकांत चांवरिया,मुरली किराडू,जय जोशी,त्रियम्बक व्यास,गिरिराज चौधरी,बबलू स्वामी,रणविजय बोहरा, बबलू बब्बरवाल,आर्यन जोशी,नवल पारीक,अविनाश चावरिया सहित युवा कॉंग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!