एक्यूप्रेशर पद्धती से चिकित्सा शिविर का निःशुल्क आयोजन

हर वर्ष की भांति ‘सर्व जन हिताय सर्वजन सुखाय’ की महती भावना को ध्यान में रखते हुए एक्यूप्रेशर पद्धती से 14 दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन आगामी दिनांक 26 सितम्बर 2018 से 9 अक्टूबर 2018 तक श्री प्रीती क्लब, बीकानेर द्वारा आयोजित किया जा रहा है जिसमें माहेश्वरी सदन एवं रोटरी क्बल बीकानेर मिडटाउन भी सहभागिता निभायेगे। ताकि विशाल जन-मानस इस शिविर का लाभ उठा सके।
शिविर का आयोजन स्थानीय माहेश्वरी सदन, कोठारी हॉस्पिटल रोड, जस्सूसर गेट के बाहर के जन संख्या बाहुल्य क्षेत्र में किया जा रहा है।
श्री प्रीती क्लब अध्यक्ष घनश्याम कल्याणी ने बताया कि इस चिकित्सा शिविर में जसवंतगढ वासी कोलकाता निवासी डॉ. ललित कुमार सोमानी द्वारा अपनी सेवाऐं देगे। जो असाध्य रोग जैसे कि लकवा, पोलियों, गंठिया, दमा, घुटनों का दर्द, माइग्रेन, सानइस, साइटिका, स्पोडलाइटिस आदि रोगों का इलाज करेंगे।
रोटरी क्लब मिडटाउन के अध्यक्ष सुरेश राठी ने जनमानस से निवेदन किया है कि पहला सुख निरोगी काया के विचार को चरितार्थ करते हुए लाभार्थी अधिक से अधिक संख्या में पधार कर शिविर का लाभ उठायें। शिविर का प्रबन्धन महेश राठी परिवार, कोलायत द्वारा अपने स्मृतिशेष स्व. दामोदर दास जी, स्व. श्रीया देवी, स्व. गणेश जी राठी की स्मृति में किया जा रहा है।

error: Content is protected !!