सुजानदेसर से गंगाशहर चौराहे तक रोड क्षतिग्रस्त, नालियां जाम

सुजानदेसर से गंगाशहर चौराहे तक जगह जगह पर रोड क्षतिग्रस्त नालियां जाम नाली जाम जिसके कारण आम आदमी का जीना मुहाल है गंगाशहर चौराहे से सालम नाथ जी का धोरा विनायक ब्लॉक सुजानदेसर श्रीरामसर करमिसर चुंगी को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग गंगाशहर चौराहे से होते हुए निकलता है वह पिछले कई महीनों से सड़क टूटी फूटी है सड़कों से ओवरफ्लो होकर के पानी सड़कों पर बहता है उससे आम आदमी का जीना मुहाल हो गया राजनीतिक दृष्टि से देखा जाए तो महापौर यूआईटी चेयरमैन भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री इसी क्षेत्र से आते हैं उसके बावजूद यहां कोई ध्यान देने वाला नहीं अभी 4 दिन पहले ही तीन दिवसीय सुजानदेसर में रामदेव जी का मेला भरा था जिसमें लाखों लोग आए थे जिनको बड़ी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा मगर प्रशासन की नाक के नीचे होने के बावजूद किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया आम आदमी दर्शन आरती कुछ लोग पैदल रामदेव जी के मंदिर आते हैं कुछ लोग नंगे पैर दर्शन करने के लिए आते हैं अगर उनके गंदा पानी लग जाए नालियों का पानी लग जाए तो उनका दर्शन करना ही व्यर्थ हो जाता है मगर प्रशासन को और नेताओं को इस बात की कहा खबर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं इसको लेकर जल्द ही प्रदर्शन धरना किया जाएगा यह जानकारी मिलन गहलोत ने दी

error: Content is protected !!