विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह का आयोजन

हर वर्ष की भांँति इस वर्ष भी मानसिक रोग एवं नशा मुक्ति विभाग पी.बी.एम. अस्पताल द्वारा दिनांक 4 अक्टूबर से 10 अक्टूबर के बीच विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। वर्तमान दौर में जंहा एक ओर नित नई टेक्नोलॉजी हमारी जीवन शैली का हिस्सा बनकर हमारे जीवन को आसान बना रही है वही दूसरी ओर इस टेक्नोलॉजी के कारण विशेषकर इन्टरनेट और उससे सम्बन्धित एप्स जैसे फेसबुक, वाट्सअप, ट्वीटर, इन्सटाग्राम, आनलाईन गेम आदि हमारे चारो ओर एक आभासी दुनिया का जाल बुनता जा रहा है ऊपर से देखने पर ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बहुत सुन्दर दिखाई देता है तथा साथ ही हम सभी को आधुनिकता की दौड में पूरी दुनिया के बराबर लाकर खड़ा कर देता है परन्तु यह इसका एक पक्ष है अगर हम इसके दूसरे पक्ष की ओर देखें तो इन सोशल प्लेटफॉर्म के कारण विशेषकर युवाओं का एक विशेष वर्ग प्रतिदिन इस टेक्नोलॉजी के मायाजाल को अच्छे से ना समझ पाने के कारण धीरे-धीरे इसका आदि होता जा रहा है ओर इस आदत के कारण युवा ज्यादातर समय इन पर बिता रहा है जिससे बाकी दूसरी चीजों जैसे परिवार, रिश्तेदार, दोस्तो आदि से वास्तविक दुनिया में दूर होता जा रहा है इस दूरी के कारण वह अकेलेपन का शिकार होता जा रहा है और साथ ही वह अन्य कई प्रकार की मानसिक परेशानियों जैसे अवसाद, साइबर बुलिग, धोखाधड़ी, नशा, उन्माद, आनलाईन गेम आदि का जाने-अनजाने शिकार हो जाता है और कभी-कभी तो समय पर सही मार्गदर्शन ना मिल पाने की वजह से आत्महत्या जैसे गम्भीर कदम उठाने को मजबूर हो जाता है इन्डियन जनरल ऑफ पब्लिक हेल्थ में प्रकाशित एक ताजा अध्ययन के मुताबिक 16 से 26 वर्ष आयुवर्ग के लगभग 8-10 प्रतिशत युवा वर्ग इन्टरनेट का आदी है जो कि नशे की श्रेणी में आता है ये आंकड़े दिनों दिन तीव्र गति से बढते जा रहे है वैश्विक स्तर पर इन आंकड़ो की गम्भीरता को ध्यान मंे रखकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस गंभीर समस्या के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्धेश्य से इस वर्ष विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह की मूल विषय वस्तु “युवा वर्ग का एक बदलती दुनिया में मानसिक स्वास्थ्य” रखी है। हमारे देश में जहाँ 40 प्रतिशत से अधिक आबादी युवा वर्ग है वहाँ यह समस्या और विकराल रूप ना ले ले अतः समय रहते हमारे देशवासियों को जागरूक करने की अत्यन्त आवश्यकता हैै। इसी उद्धेश्य को ध्यान में रखते हुए मानसिक स्वास्थ्य एवं नशामुक्ति विभाग द्वारा 4 अक्टूबर से 10 अक्टूबर के बीच विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आमजन को संवाद के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जायेगा।

विभाग में अलग-अलग दिन होने वाले कार्य निम्न प्रकार है-
Programme Schedule of Mental Health Week Celebration-2018
S.No. Date Programme
1. 04-10-2018 Psychiatric Emergencies in Youth
2. 05-10-2018 Common Psychiatric illnesses in Youth
3. 06-10-2018 Substance abuse and it’s changing pattern in Youth
4. 07-10-2018 New emerging Psychiatric disorders in Youth in changing world ( Internet Addiction)
5. 08-10-2018 Myths & Facts related to Psychiatric disorders
6. 09-10-2018 Discussion on Mental Health Care Act 2017
7. 10-10-2018 -World Mental Health Day celebration
-Exhibition and Poster making competition इसके साथ ही अलग-अलग स्कुल, कॉलेज, किशोर सुधार गृह आदि जगहों पर भी मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

डॉ के. के. वर्मा,
वरिष्ठ आचार्य एवं विभागाध्यक्ष
मनोरोग एवं नशामुक्ति विभाग
स.प. आयुर्विज्ञान महाविद्यालय एवं,
सम्बद्ध चिकित्सालय पी.बी.एम. बीकानेर

error: Content is protected !!