पात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी, प्रवेष पत्र रवाना
बीकानेर, 3 अक्टूबर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विष्वविद्यालय द्वारा तकनीकी सहायक/फार्म मैनेजर, प्रोग्राम सहायक (कम्प्यूटर), प्रोग्राम सहायक (लैब टेक्निषियन) तथा जूनियर इंजीनियर (सिविल) पदो ंके लिए लिखित भर्ती परीक्षा 14 अक्टूबर को विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर होगी।
परीक्षा प्रभारी तथा विष्वविद्यालय के प्रसार षिक्षा निदेषक डाॅ. एस. के. शर्मा ने बताया कि इन परीक्षाओं के लिए पात्र अभ्यर्थियों की सूची विष्वविद्यालय की वेबसाइट ूूूण्तंनइपांदमतण्वतह पर अपलोड कर दी गई है तथा प्रवेष पत्र अभ्यर्थी द्वारा दिए गए पत्ते पर डाक से प्रेषित किए जा चुके हैं। यदि किसी अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं होते हैं तो परीक्षा से एक दिन पूर्व विष्वविद्यालय में संपर्क करते हुए प्राप्त किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यदिवस के दौरान विश्वविद्यालय के दूरभाष नंबर 0151-2250200 पर अथवा व्यक्तिशः संपर्क किया जा सकता है।