श्रीराम लक्ष्मण दशहरा कमेटी करेगी कलाकारों का ऑडिशन

बीकानेर। श्रीराम लक्ष्मण दशहरा कमेटी द्वारा 15 वर्ष से मनाए जा रहे दशहरा उत्सव परंपरा के तहत इस वर्ष 19 अक्टूबर को मेडिकल कालेज मैदान में भव्य समारोह का आयोजन कर रावण, कुंभकरण, मेघनाद आदि के पुतलों व विशाल स्वर्ण लंका का दहन श्रीराम द्वारा किया जाएगा। मुख्य समारोह के तहत इस दिन राम लक्ष्मण भवन पवनपुरी से 25 से अधिक सचेतन झांकियों के साथ शहर के मुख्य मार्गों से शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके लिए 7 अक्टूबर रविवार को शाम साढ़े पांच बजे से राम लक्ष्मण भवन पवनपुरी में श्रीराम, रावण, सीता, लक्ष्मण, हनुमान आदि अन्य पात्रों एवं श्रीगणेश, शिव पार्वती आदि देवी देवताओं की भूमिका निभाने वाले कलाकारों का चयन के लिए ऑडिशन आयोजित किया जाएगा। कलाकारों की परख में खास तौर से संवाद अदायगी, स्वर का उतार चढ़ाव, भाव भंगिमाओं एवं पात्र अनुसार कद-काठी का ध्यान रखा जाएगा। ऑडिशन में चयनित कलाकारों की घोषणा शीघ्र की जाएगी। ऑडिशन और पात्रों को रिहर्सल के लिए चयन समिति का गठन किया गया है। महासचिव सुभाष भोला ने बताया कि आज शनिवार को गिरीश खत्री की अध्यक्षता में समिति की बैठक रखी गई। बैठक में समिति में शामिल जाने माने वरिष्ठ रंगकर्मी अनिल टुलियानी, शेखर सोनी, जितेंद्र वर्मा, विकास भोला ने इस बार तय किया है कि बीकानेर के सभी वर्ग, समुदायों के इच्छुक कलाकारों का ऑडिशन लेकर योग्य युवा कलाकारों को मंच प्रदान किया जाएगा। बैठक में वरिष्ठ सदस्य हेमंत गोरवानी, महादेव बालानी, मुकेश किंगर, मनोहर लाल छाबड़ा आदि ने अपने सुझाव दिए।

– सुभाष भोला
महासचिव

error: Content is protected !!