यूआईटी ने नियमों के विरूद्व दिया विधायक की पत्नी को सरकारी जमीन पर पटटा आमजन को नहीं मिला एक पटटा
पिछली कांग्रेस सरकार ने अकेले कोटा में बांटे थे 33 हजार मकानों व भूखंडों के पटटे
फ़िरोज़ खान
कोटा। 22 अक्टूबर 2018
कोटा हो या पूरा प्रदेश भाजपा सरकार में किसी गरीब को मकान व भूखंड का मालिकाना हक सरकार नहीं दे पाई। कोटा में कांग्रेस की पिछली सरकार ने 33 हजार लोगों को टोकन मनी पर मकानों व भूखंडों के लिए पटटे बांटे थे। वार्डवार शिविर लगाए गए थे। जनता को वह समय स्पष्ट याद है। लेकिन इस भाजपा सरकार में अगर किसी को पटटा मिला है तो वह कोटा उत्तर विधायक प्रहलाद गुंजल की पत्नी को मिला है। वह भी सरकारी यूआईटी की हजारों फीट जमीन पर। जो सरासर गलत है। सरकार का स्पष्ट नियम है यूआईटी केवल ओर केवल समाजों को भूमि आवंटित कर सकती है किसी एक विशेष व्यक्ति के नाम जमीन आवंटित नहीं की जा सकती, सिर्फ नीलामी ही एक रास्ता है। व्यक्ति विशेष को जमीन देने का। लेकिन सरकार व यूआईटी ने विधायक गुंजल की पत्नी को सरकारी भूमि पर पटटा दिया जो जांच का विषय है इधर, जनता पूरे पांच साल पटटे के लिए सरकार की राह तांकते रहें।
यह बात पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने सोमवार को विधानसभा चुनाव तैयारी को लेकर समता भवन में हुई वार्ड 16 के बूथ स्तरीय कां्रगेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए कही। इस बैठक में नयापुरा खाई रोड, रेन बसेरा, कालपुरिया बस्ती, मस्जिद चौक, नयापुरा, बस स्टैंड के पीछे व हरिजन बस्ती क्षेत्र के बूथ स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
40 हजार बुजुर्ग लोगों की भाजपा सरकार ने बंद नहीं की पेंशन हाथ से छीनी
कांग्रेस के राज में बुजुर्ग लोगों को हाथ खर्च राशि के लिए बेटों के मुंह नहीं तांकना पडता था। सरकार घर बैठे हर तरह की पेंशन देती थी। लेकिन भाजपा ने सत्ता में आते ही सबसे पहले बुजुर्ग लोगों को मिलने वाली पेंशन में जबरदस्त काटौती की। कांग्रेस सरकार कोटा में 1 लाख 10 हजार लोगों को पेंशन बांट रही थी। भाजपा ने प्रदेश में काबिज होते ही कोटा में 40 हजार बुजुर्ग लोगों की पेंशन बंद नहीं की बल्कि उनके हाथ से पेंशन छीन ली। अब बुजुर्ग लोगों को बेटे बहुओं के एक-एक पैसे के लिए झांकना पडता है।
सरकार तक दस माह से पहुंच रहे रेत माफिया पैसा, गरीब का छीना हुआ है रोजगार
प्रदेश की जनता को जन विरोधी सरकार से पूरा विश्वास उठ चुका है। दस माह से लीज पर चलने वाली रेत की खाने बंद पडी है। ओर उन्हें बंद खानों में सरकार ने अपने रेत माफिया को सक्रिय कर रखा है। रात के अंधेरे में रेत से भरे ट्रक एक शहर से दूसरे शहर पहुंच रहे है। सरकार तक दस माह से रेत माफिया रात में चांदी कूट कर पैसा पहुंचा रहे है। पुलिस को भी रकम दे रहे है। जबकि इन दस माह से गरीब मजदूर रोजी रोटी के लिए तरस रहा है। एक के दाम आसमान छु रहे प्रदेश में सरकार ने पनपाए रेत माफियाओं की वजह से। गरीब का रोजगार छीना हुआ है।
पोलिंग मजबूत करें कार्यकर्ता
पूर्व मंत्री ने कहा कांग्रेस कार्यकर्ता सरकार की गलत नितियों से जनता को जगरूक करे। जनता का कांग्रेस में विश्वास है कार्यकर्ता सिर्फ चुनाव वाले दिन मतदान के लिए अपने-अपने पोलिंग बूथ को मजबूत करे। कांग्रेस शत प्रतिशत सत्ता में काबिज होगी।