जनकपुर गांव में पुराने रास्तो पर लोगो का अतिक्रमण

ग्राम पंचायत व प्रसाशन को अवगत कराने के बाद भी नहीं हुआ हल
फ़िरोज़ खान
बारां 23 अक्टूबर । रामपुर टोडिया पंचायत के गांव जनकपुर में पुराने रास्तो पर गांव के ही लोगो ने अतिक्रमण करने की वजह से बस्ती के लोगो का निकलना मुश्किल हो रहा है । नेनाराम सहरिया, हरपाल सहरिया, माधोलाल सहरिया, गोबरीलाल सहरिया, प्रीतम सहरिया ने बताया कि डांडे से नदी पर, जनकपुर मंदिर से कालोनी, जनकपुर से टोडिया जाने, गरडा जनकपुर से गोरधनपुरा जाने वाले रास्तो पर इसी गांव के सहरिया समुदाय के लोगो ने अतिक्रमण कर रखा है । इस कारण लोगो को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । ग्रामवासियो ने बताया कि यह पुराने रास्ते राजस्व रिकार्ड में दर्ज है । इन रास्तों पर पुराने समय के खरंजे बने हुए है । उसके बाद भी लोगो ने इन आम रास्तो में कब्जा कर लिया है । जिसकी वजह से लोगो को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है । उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत को कई बार लिखित में अवगत करा दिया है । वही हल्का पटवारी व कानूगो को भी अवगत कराया जा चुका है । मगर अभी तक भी इन रास्तो को अतिक्रमण से मुक्त नही करवाया गया

error: Content is protected !!