*संतों के आशीर्वाद से उल्लास 2018 का शुभारंभ

बेसिक पीजी महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित वार्षिक कार्यक्रम उल्लास 2018 का शुभारंभ श्री श्री श्रीधर जी महाराज पीठाधीश्वर देवी कुंड सागर मठ के कर कमलों एवं आशीर्वचन तथा समाजसेवी राजेश जी चुरा के विशिष्ट आतिथ्य व बेसिक पीजी महाविद्यालय के अध्यक्ष राम जी व्यास एवं प्राचार्य डॉक्टर शिवराम सिंह झाझरिया की अध्यक्षता में हर्षोल्लास से शुरू हुआ। कार्यक्रम के आरंभ में संस्था अध्यक्ष राम जी व्यास प्राचार्य डॉ शिवराम सिंह झांझरिया एवं अमित व्यास द्वारा आए हुए अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया । मुख्य अतिथि श्री श्रीधर जी महाराज ने छात्र-छात्राओं को विद्या एवं विद्या के द्वारा प्राप्त किए जाने वाले ज्ञान का कैसे सदुपयोग किया जाता है तथा अनुशासित जीवन कैसे जिया जाए इसके बारे में बताया । विशिष्ट अतिथि श्रीमान राजेश जी चुरा अपने उद्बोधन में कहा कैसे हमें अपने जन्म की उपलब्धता को सिद्ध एवं समाज में सार्थक करना है इसके लिए प्रयासरत रहना चाहिए तथा हमारे द्वारा किसी को भी कोई प्रकार का कष्ट ना हो इसके बारे में छात्र जीवन से ही विचार करना चाहिए साथ साथ शिक्षा और चरित्र दोनों को कैसे मजबूत बनाना है इसके बारे में छात्रों से अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्रीमान राम जी व्यास ने बताया की किस प्रकार साधु-संतों एवं समाज सेवी ओं ने अपने सभी कामों को छोड़ के केवल और केवल समाज के विकास को प्राथमिकता दी है, ऐसा ही प्रयास अगर हम छात्र जीवन से ही शुरू कर दे तो समाज एक नई दिशा की ओर अग्रसर होगा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर शिवराम सिंह झांझरिया ने बताया कि कैसे महाविद्यालय शैक्षणिक एवं खेलकूद के स्तर पर उत्तरोत्तर वृद्धि कर रहा है, जिसका प्रमाण महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा गत वर्ष का दिया गया परीक्षा परिणाम है। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर महेश सारण ने किया तथा कार्यक्रम के दौरान अनुशासन कमेटी का कार्यभार छात्रों की अनुशासन कमेटी द्वारा एवं स्काउट यूनिट द्वारा किया गया
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय से प्राचार्य डॉक्टर सुरेश पुरोहित, आयोजन सचिव श्रीमती डॉक्टर सीमा चावला, डॉक्टर रमेश पुरोहित ,सुरेंद्र व्यास, मुकेश ओझा, अनिल रंगा, दिनेश आचार्य, राजेंद्र सिंह, वीर विक्रम आचार्य, विजय रंगा, पूनम वादवानी ,मोहित गहलोत ,रोहित भट्ट ,टीना अश्वनी, लियाकत अली आदि उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!