बीकानेर, 30 अक्टूबर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी. आर. छीपा ने मंगलवार को लूनकरणसर स्थित जैतून इकाई तथा कृषि विज्ञान केन्द्र का अवलोकन किया। उन्होंने केन्द्र पर स्थापित मृदा प्रशिक्षण प्रयोगशाला को भी देखा तथा कहा कि यहां की मृदा का प्रोफाइल केवीके भवन के मुख्य द्वार पर लगाया जाए, जिससे मिट्टी के पोषक तत्वों की जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि कृषि वैज्ञानिक इस केन्द्र पर बीज उत्पादन के कार्यक्रम ज्यादा से ज्यादा लें। बीज की मात्रा के साथ गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। इस दौरान प्रसार शिक्षा निदेशक डाॅ. एस. के. शर्मा, निदेशक अनुंसधान डाॅ. एस. एल. गोदारा, निदेशक डाॅ. सुभाषचंद्र, उपनिदेशक अनुसंधान डाॅ. सागरमल कुमावत, केवीके प्रभारी राजेश कुमार शिवरान तथा जैतून इकाई प्रभारी सीताराम यादव मौजूद थे।