श्रीमद भागवत कथा 2 जनवरी से सीसवाली में

भटेडी धाम पर बहेगी भक्तरस की गंगा
फ़िरोज़ खान
सीसवाली 30 अक्टूबर । भटेडी बालाजी धाम पर श्रीमद भागवत गौशाला में भक्तगणो की बैठक सम्पन्न हुई । समिति अध्यक्ष राधेश्याम नागर ने बताया कि बैठक में कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण व सम्पूर्ण हाड़ौती क्षेत्र के भागवत प्रेमियो ने भाग लिया ।जिसमें 2 जनवरी से 8 जनवरी 2019 तक सम्पूर्ण हाड़ौती क्षेत्र की भटेडीधाम पर होने वाली विशाल श्री मदभागवत कथा के आयोजन के बारे में विचार विमर्श किया । आयोजन समिति ने निर्माण ,आवास ,यजमान ,भोजन, प्रकाश ,पार्किग, आदि की जिम्मेदारियां स्थानीय व ग्रामीण क्षेत्र के भक्तगणों को दी गयी । बैठक में ओमप्रकाश मेड़तवाल, भगवतीप्रसाद गौत्तम, ओमप्रकाश नागर, नाथूलाल मालव, रामशरण मालव, बजरंगलाल मालव, हेमराज मीणा, रामदेव मीणा, कृष्णमुरारी कलवार, शिवप्रसाद खण्डेलवाल, सुशील कलवार सहित आदि उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!