सिरसोद खुर्द आंगनबाड़ी केंद्र पर नियमित होती है गतिविधिया

बच्चो की संख्या 329 फ़िल्टर पानी पीते है बच्चे
फ़िरोज़ खान
बारां 30 अक्टूबर । समरानिया क्षेत्र की ग्राम पंचायत महोदरा के गांव सिरसोद खुर्द में महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्र व्यवस्थित रूप से चल रहा है । केंद्र पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा सहयोगिनी तथा सहायिका व बच्चे उपस्थित थे । आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुमन कँवर ने बताया कि केंद्र पर 0 से 5 वर्ष तक के 206 बच्चे व 7 माह से 3 वर्ष तक के 123 बच्चों का नामंकन है । गर्भवती 24 व धातरी 26 महिलाएं है । कार्यकर्ता द्वारा केंद्र पर बच्चो से नियमित रूप से अलग अलग गतिविधिया करवाई जाती है । इससे केंद्र पर उपस्थित ठीक रहती है । उनको पोषाहार के साथ साथ अलग अलग खेलो के माध्यम से केंद्र पर आने वाले बच्चो को नई नई जानकारियां दी जाती है । इस कारण बच्चो की रुचि बढ़ती जा रही है । उन्होंने बताया कि को केंद्र पर विलेज मेप, गर्भवती महिलाओं को नापने का मीटर, वजन मशीन लगी हुई थी । रिकॉर्ड भी कम्पिलट है । बच्चो को खेलने के लिए कुछ खिलौने भी थे । केंद्र पर आने वाले बच्चो को फ़िल्टर पानी पिलाने के लिए आरो लगा हुआ था इन बच्चों को इसका ही पानी पिलाया जाता है । केंद्र पर साफ सफाई व रंग रोगन किया हुआ था । आंगनबाड़ी भवन ठीक था । इस केंद्र पर जिला कलेक्टर बारां की पहल पर हलवा भी खिलाया जाता है । वही उन्होंने बताया कि नियमित रूप से पोषाहार मिल रहा है मगर बच्चो की संख्या के हिसाब से कम है । यह केंद्र विद्यालय परिसर में चलता है । उन्होंने बताया कि वैसे तो बच्चे केंद्र पर आ जाते है । मगर फिर भी हम बच्चों को बुलाने जाते है । और साथ मे लेकर भी आते है । कार्यकर्ता सुमन कँवर ने बताया कि आशा सहयोगिनी सुशीला सहरिया व सहायिका शांति ओझा पूरा सहयोग करती है । उन्होंने बताया कि केंद्र कई बार चेक हो चुका है ।

error: Content is protected !!