बीकानेरीयन को अॉनलाइन उत्पाद बेचने-खरीदने के लिए मिला प्लेटफॉर्म, स्मार्ट बीकाणा डॉट कॉम बैनर लोकार्पित, लॉंचिंग 1 नवंबर को होगी
बीकानेर । स्मार्ट बीकाणा डॉट कॉम की लॉंचिंग 1 नवंबर 2018 को शाम को सूरदासाणी बगेची नत्थूसर गेट पर नगर के गणमान्य लोगों के सान्निध्य में की जाएगी। यह जानकारी सीएमओ सुरेंद्र चुराने होटल वृंदावन में आयोजित प्रेसवार्ता में दी। स्मार्ट बीकाणा डॉट कॉम बैनर का लोकार्पण प्रेसवार्ता के दौरान सीएओ सुरेन्द्र चूरा, संजय चूरा सहित पदाधिकारियों व साहित्यकार मोहन थानवी ने किया। चूरा ने बताया कि उनकी वेबसाइट पर सर्विस के साथ-साथ कस्टमर के लिए यह सुविधा उपलब्ध रहेगी कि बेरोजगार अपना बायोडाटा अपलोड कर सकेंगे जिन्हें वर्गीकृत कर वेबसाइट पर दर्शाया जाएगा विभिन्न कंपनियां, प्रतिष्ठान, ऑफिस, फैक्ट्रियों आदि के मालिक या संचालक अपनी आवश्यकतानुसार रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए आमंत्रित कर सकेंगे। चूरा ने बताया कि वेबसाइट पर स्थानीय उत्पादकों को भी अपना माल अॉनलाइन विक्रय के लिए जोड़ा जा रहा है। इससे लोकल अॉनलाइन मार्केट के विकास की संभावनाओं को पंख लगेंगे। कस्टमर के विश्वास के लिए वेबसाइट मशहूर चीजों को विश्वसनीयता के साथ पेश कर रही है और गुणवत्ता सहित कीमत से भी समझौता नहीं किया जाएगा ।
