नवग्रह आश्रम में भगवान धनवन्तरी की मूर्ति स्थापित

शाहपुरा/ रायला
निकटवर्ती मोतीबोर का खेड़ा में स्थित श्रीनवग्रह आश्रम में सोमवार को भगवान धनवन्तरी जयंती के मौके पर भगवान धनवन्तरी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा विधि विधान से की गई। सोमवार को अलसुबह ब्रह्म मुहर्त में आश्रम संचालक हंसराज चोधरी के संयोजन में आयोजित समारोह में वैदिक मंत्रोचार के मध्य आश्रम परिसर में भगवान धनवन्तरी की मूर्ति की स्थापना की गई। इस मौके पर भगवान धनवन्तरी का अभिषेक करने के साथ औषधीय पौधों व पुष्पों से मूर्ति का श्रृंगार किया गया जो आकर्षक लगा। संचालक हंसराज चोधरी ने बताया कि आश्रम में भगवान धनवन्तरी की मूर्ति की स्थापना से यहां आने वाले रोगियों को आरोग्य लाभ अच्छा मिल सकेगा तथा आश्रम के वातावरण से रोगियों का स्वास्थ्य लाभ भी जल्दी मिल सकेगा।
इस मौके पर आयोजित समारोह में संचालक हंसराज चोधरी ने कहा कि नवग्रह आश्रम के माध्यम से केंसर व पेरेलेसिस जैसी असाध्य बिमारियों का औषधीय पौधों से निःशुल्क उपचार किया जाता है। इसके अलावा अन्य रोगियों को भी आश्रम की ओर से दवा उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने कहा कि भारत देश को केंसर मुक्त बनाने का उनका लक्ष्य है तथा आश्रम की ओर से इस भावना से यहां कार्य किया जा कर कैंसर सैनिक तैयार किये जा रहे हैं

हंसराज चोधरी
संचालक
नवग्रह आश्रम मोतीबोर का खेड़ा

error: Content is protected !!