एसकेआरएयूः इक्कीस दिवसीय शीतकालीन प्रशिक्षण मंगलवार से

पांच राज्यों के प्रतिभागी लेंगे हिस्सा
बीकानेर, 12 नवंबर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान में भारतीय कृषि अनुंसधान परिषद द्वारा प्रायोजित 21 दिवसीय शीतकालीन प्रशिक्षण मंगलवार से प्रारम्भ होगा।
प्रशिक्षण शिविर के निदेशक डाॅ. वाई सुदर्शन ने बताया कि ‘कृषि विकास में अंर्तनिहित एवं उद्यमिता कुशलता’ विषय पर आयोजित शिविर में आंध्रप्रदेश, गुजरात, पंजाब, उत्तरप्रदेश तथा राजस्थान के 21 प्रतिभागी भाग लेंगे। प्रशिक्षण के दौरान कृषि को आजीविका से उद्यमिता के रूप में परिवर्तित करने के माध्यमों से संबंधित सैद्धांतिक एवं प्रयोगात्मक जानकारियां दी जाएगी। इस दौरान देश के विभिन्न विषय विशेषज्ञ प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करेंगे। प्रशिक्षण के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान के निदेशक डाॅ. नंदकिशोर शर्मा करेंगे तथा मुख्य अतिथि उरमूल संस्था के सचिव अरविंद ओझा होंगे।

error: Content is protected !!