खेराई में तालाब में लगी ट्यूबवेल पर लोगो का कब्जा

सहरिया बस्ती में नही है ट्यूबवेल
फ़िरोज़ खान
बारां 15 नवंबर । गणेशपुरा पंचयात के खेराई गांव की सहरिया बस्ती में एक भी सरकारी हैंडपंप व ट्यूबवेल नही होने के कारण करीब 130 परिवारों को पीने के पानी के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र के बाहर लगी मोटर से भरकर लाना पड़ता है । इस कारण बस्ती की महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है । सहरिया बस्ती के जानकीलाल, रामदयाल, जगन्नाथ, फूलचंद, घनश्याम सहरिया ने बताया कि गांव में तालाब के अंदर सरकारी ट्यूबवेल लगी हुई है । मगर गांव के लोगों ने इस ट्यूबवेल पर अपने निजी पाइप लाइन डालकर खुद के घरों में पानी ले रखा है । इस ट्यूबवेल से अन्य लोग पानी नही भर सकते है । लोगो ने सरकारी ट्यूबवेल को निजी बना रखा है । इस कारण सहरिया समुदाय के लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । बस्ती के लोगो ने बताया कि अभी फिलहाल तो उप स्वास्थ्य केंद्र के बाहर लगी ट्यूबवेल से पीने का पानी ला रहे है । वही नहाने धोने के लिए तालाब में जाना पड़ता है । उन्होंने विकास अधिकारी शाहबाद को लिखित में अवगत करवाकर बस्ती में नयी ट्यूबवेल लगवाने की मांग की है । वही विकास अधिकारी दिवाकर मीणा शाहाबाद ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी को निर्देश दे दिए है । इस मामले की जांच करवाकर कार्यवाही की जावेगी ।

error: Content is protected !!