राज्य कार्यक्रम अधिकारी ने किया शहरी स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण

बीकानेर। स्वच्छता व आदर्श स्वास्थ्य सेवाओं के लेकर चल रहे कायाकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को राज्य कार्यक्रम अधिकारी नलिनी खत्री ने 3 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने यूपीएचसी मुरलीधर व्यास कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी व यूपीएचसी नोखा का निरीक्षण कर मूल्यांकन किया। वे मंगलवार को भी विभिन्न शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण करेंगी। निरीक्षण दल में जैसलमेर के एनयूएचएम सलाहकार विजय सिंह भी शामिल रहे। कार्यक्रम के तहत पियर मूल्यांकन में जिन स्वास्थ्य केन्द्रों ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए उनका बाह्य अधिकारीयों द्वारा मूल्यांकन किया जा रहा है। इसके बाद भी जो स्वास्थ्य केंद्र 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करेंगे उन्हें नकद पुरस्कार मिलेंगे। खत्री ने जानकारी दी कि कायाकल्प कार्यक्रम का उद्देश्य चिकित्सा संस्थानों का स्वच्छता को प्रोत्साहन और संक्रमण नियंत्रण करते हुए उच्च मानदंडों पर सेवाओं-सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। कायाकल्प कार्यक्रम के तहत 6 बिन्दुओं के आधार पर अस्पतालों का निरीक्षण किया जा रहा है –
1. अस्पताल का रखरखाव 2. सैनिटेशन एंड हाइजीन
3. अपशिष्ट निस्तारण (बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट) 4. संक्रमण नियंत्रण
5. सपोर्ट सर्विस 6. हाइजीन प्रमोशन
गत वर्ष जिले की 6 यूपीएचसी ने पुरस्कार जीतकर बड़ा कीर्तिमान बनाया था।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
बीकानेर

error: Content is protected !!