जिले में अब तक 26 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र वापस लिए

अजमेर, 22 नवम्बर। विधानसभा चुनाव के तहत जिले में नाम वापस लेने के अन्तिम दिवस तक 26 अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन प्रत्र वापस ले लिए है। अब जिले में 94 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।

जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव के तहत नाम वापस लेने के अन्तिम दिवस तक कुल 26 अभ्यर्थियों ने अपने नाम वापस लिए है। नाम वापस लेने वालों में किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 3 अभ्यर्थियों ने अपने नाम वापस लिए है। जिनमें महेश कुमार शर्मा/ चतुर्भुज, पुरणमल/ नाथूराम एवं श्योराम /पूनम चंद है। पुष्कर विधानसभा क्षेत्र से 5 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिए जिनमें चरण सिंह/गणपत सिंह, मुकेश गेना/शिवराज गेना, नईम खान/छोटू खान, रईस अहमद/हसन मौहम्मद एवं शहाबुद्दीन पुत्र कमरूद्दीन है। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से 2 अभ्यर्थियो ने नाम वापस लिए जिनमें सुरेन्द्र कुमार सवासिया/ दयाल राम सवासिया, सैयद मंसूर अली/सैयद महबूब अली है। अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से एक अभ्यर्थी ललित भाटी /शंकर सिंह भाटी ने नाम वापस लिया है। नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र से 4 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिए जिनमें अमृत लाल/घेवर चंद, गुल मौहम्मद खान/ हसम खान, जसवंत सिंह / भगवान सिंह, मुकेश गेना /शिवराज गेना है। ब्यावर विधानसभा क्षेत्र से 7 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिए जिनमें अनुज सिंह/ भगवान सिंह, गणपत सिंह / भूरा सिंह, लादू सिंह रावत/ केसर सिंह रावत, महेन्द्र सिंह रावत/ प्रितम सिंह, निलेश /विमल चंद, श्रवण सिंह/ गोकुल सिंह, सोहन सिंह चौहान / देवी सिंह चौहान है। मसूदा विधानसभा क्षेत्र से 2 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिए जिनमें भंवर सिंह/पीरू सिंह, ब्रह्मदेव कुमावत/ हरदेव कुमावत है। केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से 2 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिए जिनमें बिरदीचंद कुमावत / किशनलाल एवं राजेश कुमार बीयानी / सत्यनारायण ने नाम वापस लिए।

मतदान दल के कार्मिक 23 नवम्बर तक प्रपत्र 12 भर सकेंगे
अजमेर, 22 नवम्बर। मतदान दल में लगे कार्मिक द्वारा किसी कारणवश प्रारूप 12 प्रथम प्रशिक्षण भरकर प्रस्तुत नहीं किया है, तो वह अपना प्रारूप 12 को 23 नवम्बर तक भरकर जवाहर रंगमंच स्थित डाकमत प्रकोष्ठ में आवश्यक रूप से प्रस्तुत कर सकते है। ताकि द्वितीय प्रशिक्षण में डाक मतपत्र जारी कर मतदान कराया जा सके।

जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा ने बताया कि मतदान दल में लगे कार्मिकों द्वारा प्रथम प्रशिक्षण 11 से 16 नवम्बर में मतपत्र हेतु प्रारूप 12 में आवेदन किया गया। आवेदन में दर्शायी गई भाग संख्या एवं क्रम संख्या का मिलान मतदाता सूची सेे कर डाक मतपत्र जारी किये जाएंगे एवं द्वितीय प्रशिक्षण कि 28 नवम्बर से 3 दिसम्बर में प्रशिक्षण स्थल पर स्थापित सुविधा केन्द्र पर मतदान कराया जाएगा। प्रथम प्रशिक्षण में अधिकांश मतदान कर्मियों द्वारा प्रारूप 12 में आवेदन किया जा चुका है। यदि किसी कार्मिक द्वारा किसी कारणवश प्रारूप 12 प्रथम प्रशिक्षण भरकर प्रस्तुत नहीं किया है, तो वह अपना प्रारूप 12 भरकर जवाहर रंगमंच स्थित डाकमत प्रकोष्ठ में 23 नवम्बर तक आवश्यक रूप से प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें ताकि द्वितीय प्रशिक्षण में डाक मतपत्र जारी कर मतदान कराया जा सके।

error: Content is protected !!