सर्वसमाज में झंवर के प्रति खासा उत्साह

बीकानेर। बीकानेर पूर्व से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैयालाल झंवर ने विभिन्न वार्डों में जन संपर्क किया तो उनके स्वागत मेंं लोग उमड़ पड़े। वे जहां भी गए, लोगों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। लोगों ने हर स्तर पर समर्थन का भरोसा दिलाया। रविवार को झंवर का सिंधी,पंजाबी,गुर्जर,छींपा ,पींपा क्षत्रिय समाज सहित अनेक समाज के गणमान्यजनों ने अभूतपूर्व स्वागत करते हुए अधिक से अधिक वोट देने का भरोसा दिलाया। वहीं झंवर ने भी क्षेत्र में विकास के लिए सदैव उपलब्ध रहने का का वचन दिया। हर वर्ग-हर समुदाय के लोगों से मिल रहे अपार स्नेह व प्रेम से अभिभूत क्षेत्रवासियों के साथ मुलाकात कर आशीर्वाद मांगा। झंवर ने गंगाशहर,भीनासर,रथखाना कॉलोनी,कांता खतूरिया कॉलोनी,तनेजा धर्मशाला,बापू कॉलोनी,मंजू कॉलोनी,घड़सीसर,सादुलगंज,में जनसंपर्क किया। कांग्रेस प्रत्याशी ने अपने जनसंपर्क की शुरूआत गंगाशहर के ललवाणी मौहल्ले से की,जहां रतनलाल ललवाणी की अगुवाई में मौहल्लेवासियों ने जोरदार अभिनंदन किया। यहां से झंवर हरिराम मंदिर,दर्जियों का मौहल्ला में गये। यहां धनराज कच्छावा,झंवरलाल दैया,भंवरलाल बडग़ूजर,दीपचंद दैया,दिलीप बांठिया,हड़मान कच्छावा ने माल्यार्पण कर स्वागत सत्कार किया। देवेन्द्र योग संस्थान के पास आयोजित कार्यक्रम में भागीरथ मांकड़,हरिकिशन गहलोत,जेठमल सियाग,रामरख सियाग,खेताराम,जेठाराम,अशोक गोदारा,हींगलाज दान,करणीसिंह,मनोज सोनी,श्याम पंचारिया,नारायण पंचायत सहित मौहल्लेवासियों ने गर्मजोशी से स्वागत कर हरसंभव मदद की बात कही। गौड़ सभा में कांग्रेस प्रत्याशी का स्वागत कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में जयसिंह,महेश अरोड़ा,माणक लालानी,संजय सांड,संजय नाई मगनलाल,अमित सहित अनेकजनों ने मालाओं से लाद दिया।
संत कंवरराम के मंदिर में टेका मत्था
कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैयालाल झंवर ने रथखाना कॉलोनी में स्थित शहीद संत कंवरराम बरसी उत्सवÓमें शिरकत कर आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में रामकुमार मोटवानी,के के सत्यानी,खेमचंद मूलचंदानी,हेमन्त गोरवानी,अशोक गोटवानी,भागचंद चांदना,सुभाष भोला,पवन देवानी,सुन्दर मामनानी ने झंवर का माला पहनाकर स्वागत किया। पंजाबी समाज की ओर से तनेजा धर्मशाला में झंवर का स्वागत कर जीताने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में सतीश तनेजा,महेश झाम्ब,भीमसेन मेहन्दीरता,मुकुल झाम्ब,प्रेम तनेजा,धीरज सचदेवा,नरेन्द्र तनेजा,कपिल तनेजा,निशांत मेहता सहित समाज ने गणमान्यों ने साफा गजरा पहनाकर स्वागत किया।

error: Content is protected !!