युवा गायक ओम सोनी के निधन पर श्रद्धांजली सभा

बीकानेर 27 नवम्बर । संगीत को समर्पित युवा गायक ओम सोनी “गोरमेंट” के आकस्मिक निधन पर स्वर्ण सुर संगम, भगवती संगीत कला केन्द्र और स्वर्ण संगीत संस्थान के सन्युक्त तत्वावधान में गिरानी सुनारों की गुवाड में भावांजली कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें वरिष्ठ गायक ज्ञानेश्वर सोनी ने कहा कि गोरमेंट बहुत ही मिलनसार और मीठे सुर में गाने वाले कलाकार थे । समाज को उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी । कवि-कथाकार राजाराम स्वर्णकार ने कहा कि ओमजी केवल हमारे समाज के ही गायक नहीं थे वरन सर्व समाज में अपने गायन एवं मधुर व्यवहार से प्रतिष्ठित एवं हंसमुख व्यक्तित्व थे । उनका अचानक से हमारे बीच से चला जाना समाज की अपूरणीय क्षति है । कार्यक्रम में सोनी के तेल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली अर्पित की गई । ज्ञानेश्वर सोनी ने निर्गुण भजन “कबीर मरंता जग मुवा तो मरण न जाण्यो कोय” प्रस्तुत किया । प्रेम सोनी, चान्दरतन सोनी, गौरीशंकर सोनी ने भजनों की प्रस्तुति दी । ढोलक पर संगत मोहनलाल सोनी ने की । राजेन्द्र स्वर्णकार ने सोनी के निधन पर काव्य रचना से अपनी संवेदना प्रस्तुत की । अरूण जोशी, भगवती प्रसाद सोनी, सुरेन्द्र सोनी, पवन सोनी, सुदर्शन सोनी ने भी भावांजली प्रस्तुत की ।
राजाराम स्वर्णकार मो.न. 8209463275

error: Content is protected !!