भाजपा सरकार की पुरानी घोशणाएं नहीं आई धरातल पर
लेकिन फिर भ्रमित करने के लिए किया हवाई घोशणा पत्र जारी
फ़िरोज़ खान
बारां 28 नवम्बर(हिस)। कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद भाया ने आज अपने जनसम्पर्क के दौरान जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार श्रीमती वसुंधराराजे ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद का स्थायी तंत्र विकसित करने, 15 लाख नौकरी, 24 घंटे सिंगल फेज, 8 घंटे थ्री फेज बिजली देने, भ्रष्टाचार रहित सरकार देने का चुनावी सभाओं में वादा किया था, लेकिन किसानों की 90 प्रतिशत फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य मांगती रह गई और कर्ज में डूबे 100 से अधिक किसान भाईयों ने प्रदेश में आत्महत्या कर ली। 15 लाख नौकरी के बारे में जब कांग्रेस यह पूछती है कि उन सौभाग्यशाली 15 लाख युवाओं की सूची उपलब्ध करवा दें जिनको नौकरियां मिली है तो मुख्यमंत्री के पास कोई जवाब नहीं है। 24 घंटे सिंगल फेज और 8 घंटे थ्री फेज बिजली देने के वादे को उनके दोनों ऊर्जा मंत्री नकार चुके है और यहंा तक कह चुके है कि उनके पास कोई जादू की छडी नही है जिससे वे बिजली का वादा पूरा कर दें। वही भाजपा सरकार खान घोटाले और बजरी घोटाले की पर्याय बनकर पूरे देश में भ्रष्टाचार में सिरमौर बन गई है। भाजपा द्वारा पूर्व चुनाव में जारी घोषणा पत्र को तो पूरा नही किया और पुनः एक बार मतदाताओं को बेवकूफ बनाने के लिए हवाई घोषणा पत्र जारी कर दिया। भाया ने मतदाताओं से ऐसे घोषणा पत्र के बहकावे में नही आने की अपील की जिसे सरकार पूरा ही नही कर सके।
मीडिया प्रभारी लक्ष्मण वर्मा सागर ने बताया कि वही दूसरी ओर जनसम्पर्क के दौरान श्रीमती उर्मिला भाया ने कहा कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव 2013 में 600 से अधिक छोटी-बडी घोषणाएं की थी जिनकी सच्चाई यह है कि एक भी घोषणा ऐसी नही है जिस पर भाजपा यह कह सके कि पूरे प्रदेश में समग्र रूप से क्रियान्वित हो गई है। जनसम्पर्क के दौरान प्रमोद भाया के सुपुत्र यश जैन भाया ने कहा भाजपा ने प्रदेश के विकास को अवरूद्व करने के अलावा समाज के प्रत्येग वर्ग को निराश किया है। किसान कर्ज में डूबा है उसे सही दाम नही मिल रहा है, युवा भटक रहा है उसे रोजगार नहीं मिल रहा है। महिला परेशान है उसे सुरक्षा नहीं मिल रही है एवं पेट्रोल-डीजल की मंहगाई के कारण घर के दूसरे खर्च नही निकल रहे है। व्यापारी परेशान है, नोटबंदी, जीएसटी के बाद व्यापार कम हो गया, बिक्री कम हो गई तथा लोगों की क्रय शक्ति कम हो गई जिससे छोटा व्यापार खत्म हो गया है।
पूर्व विधायक शिवनारायण नागर भी जुटे-
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक शिवनारायण नागर अंता विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद भाया के समर्थन में गांव-गांव जाकर मतदाताओं से जनसम्पर्क कर रहे है। नागर का मतदाताओं से कहना है कि भाया विकास का भागीरथ है जबकि भाजपा शासन में जिले का विकास ठहर सा गया है। अपना क्षेत्र अपना ही होता है, बाहरी व्यक्ति का कभी क्षेत्र से लगाव नही हो सकता। अतः बारां जिले के समग्र विकास के लिए प्रमोद भाया को मतदान कर विजयी बनाकर विधानसभा पहुंचावे ताकि भाया क्षेत्र का भरपूर विकास करवा सकें।
आज किया यहां पर जनसम्पर्क-मीडिया प्रभारी लक्ष्मण वर्मा सागर ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद भाया द्वारा बारां कृषि उपज मंडी सहित अंता विधानसभा क्षेत्र के गांव मूण्डला, छत्रपुरा, नवलपुरा, पाकलखेडा, कूण्डला, कुश्या, शाहपुरा, भैरूपुरा बस्ती तथा श्रीमती उर्मिला भाया द्वारा बालाखेडा, रूपपुरा, काशीपुरा, बालदडा, सिंधपुरी, तीखोद, गणेशपुरा एवं पुत्र यश जैन द्वारा बरखेडा, तामखेडा, पचेलखुर्द, पचेलकलां, सरकन्या गांवों में जनसम्पर्क करते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई।