महिला मेला जूनिया में सम्पन्न

केकड़ी 28 नवंबर।स्वीप कार्यक्रम के सरगम सप्ताह के दौरान बुधवार को ग्राम जूनिया में विशाल महिला मेले का आयोजन किया गया।मेले का मुख्य उद्देश्य शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूकता पैदा करना था।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित मेले में महिला समूहों की महिलाओं एवं आंगन बॉडी कार्यकर्ताओ ने शिरकत की।
मेले में रंगोली-बिंदी लगाओ-रस्सा कस्सी -कुर्सी दौड़-जलेबी दौड़-मेहंदी रचाओ-व मटकी दौड़ आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
मेले के समापन समारोह के मुख्य अतिथि विकास अधिकारी बीरबल सिंह जानू थे जबकि अध्यक्षता लायंस क्लब निदेशक डॉक्टर ब्रजेश गुप्ता द्वारा की गई।विशिष्ठ अतिथि के रूप में अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत एवम समग्र शिक्षा अभियान के संदर्भ व्यक्ति एस एन न्याती थे।सभी अतिथियों ने शत प्रतिशत मतदान करवाने की अपील की।दिव्यांगों के शत प्रतिशत मतदान करवाने की जिम्मेदारी स्काउट स्वयं सेवकों एवम आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को सौंपी गई।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त कर्ताओ को लायंस क्लब केकड़ी अध्यक्ष सतीश मालू एवम सचिव मनोज कुमावत द्वारा मोमेंटो प्रदान करके पुरुस्कृत किया गया।
प्रधानाचार्य राजेन्द्र पाराशर ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!