रैन बसेरों का औचक निरीक्षण

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर व अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार पारीक (जिला एवम ्सेशन न्यायाधीश) के निर्देशानुसार दिनांक 28.11.2018 को पवन कुमार अग्रवाल सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, (अपर जिला एवम् सेशन न्यायाधीश) द्वारा राजस्थान सरकार द्वारा संचालित शहर में असहाय और जरूरतमंद लोगों को हाड़ कंपाने वाली सर्दी से बचाने के लिये रैन बसेरों में रह रहे लोगों व वहां की सुुविधाओं को जानने के लिये बुधवार की रात को औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें रेल्वे स्टेशन, अग्निशमन केन्द्र बीछवाल, प्राईवेट बस स्टेण्ड बीछवाल, सैटेलाईट अस्पताल में संचालित रैन बसेरों का निरीक्षण किया गया। रैन बसेरे चालू अवस्था में पाये गये। उक्त रैन बसेरों में सोने के लिये बिस्तर, कम्बल, रजाई पर्याप्त मात्रा में थे। पुरूषों व महिलाओं हेतु सभी रेन बसेरों में अलग अलग व्यवस्था पायी गयी। शौचालय की व्यवस्था भी उचित थी। पीने के पानी की व्यवस्था कुछ रेन बसेरों में उचित नहीं पायी गयी। कुछ जगह आर. ओ प्यूरीफायर खराब होना बताया गया। जिसे ठीक करवाने के निर्देश दिये गये। रेलवे स्टेशन पर मटका गली स्थित आश्रय स्थल में एनजीओं सेवा भारती द्वारा न्यूनतम दर पर भोजन की सुविधा उपलब्ध करवायी जा रही है।
सचिव
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
अपर जिला एवम् सेशन न्यायाधीश
बीकानेर

error: Content is protected !!