लूनकरनसर।
स्कूली राजस्थान फुटबॉल टीम के ट्रायल कैंप में प्रथम दिन जमकर खिलाडियों ने पसीना बहाया। लूनकरनसर के भीमसेन चौधरी खेल स्टेडियम में चल रहे ट्रायल कैंप के प्रथम दिन कोच प्रवीण विजय व वीरेन्द्र सिंह की देखरेख में खिलाड़ियों ने मैदान पर पसीना बहाया। 17 वर्ष आयु वर्ग में टीम स्कूली राष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारी के लिए राजस्थान टीम की ट्रायल चल रही है।
