फ़िरोज़ खान
सीसवाली 3 दिसंबर । अंता विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया के समर्थन में स्टार प्रचारक उर्मिला जैन भाया ने तिसाया,धुमरखेड़ी,श्रीनाल,गांवो में जनसंपर्क कर प्रमोद जैन भाया को मत व समर्थन देने की अपील की। इस दौरान सरपंच धनराज मीणा व कांग्रेस कार्यकर्ता आरिफ मंसूरी, युवा नेता सोनू तंवर सत्यनारायण मीणा,छात्र नेता त्रिभुवन मीणा,शिवराज सिंह बना,सोनू गोचर, सद्दाम हुसैन, दयाराम गोचर,महावीर मीणा, रमेश मीणा, रामदीन मीणा, कुलदीप मीणा, मोहन मीणा, सीतराम मीणा, जल प्रबंधन समिति अध्यक्ष दिनेश मीणा, रामरतन मीणा, रामकिशन मीणा, श्याम सेन,राकेश मीणा, उप सरपंच रईस मंसूरी,सीतराम गुज़र,मायाराम गुज़र,रमेश बैरवा,लतुरलाल गुज़र,बछराज गुज़र,भंवरलाल गुज़र,भवानीशंकर मीणा, सहित आदि कांग्रेस नेताओ ने भाभी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया ।तिसाया मेन चौराहे पर भाभी को केलों से तोला गया । इस दौरान पुरुष व महिलाओं ने जगह जगह फूल मालाओं साथ जबरदस्त स्वागत किया ।महिलाएं, युवा,बुजर्ग द्वारा मालाओं साड़ियों,शाल ओढ़ाकर स्वागत किया । और जगह-जगह भाभी को तोला गया ।हजारों ग्रामवासी कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा जनसंपर्क किया गया । गांव में तिसाया मैन मार्केट, मैन बाजार से होते हुए बैरवा बस्ती, गुर्जर बस्ती, स्कूल बस्ती, में होते हुए वापस लौट के पूरे गांव में जनसंपर्क के दौरान महिलाओं की भीड़ साथ में रही गांव की सैकड़ो महिला साथ रही ।
