बीकानेर, 3 दिसम्बर। मतदाता जागरुकता अभियान के तहत सोमवार को मारवाड़ जनसेवा समिति द्वारा पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में आमजन को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। संस्था के रमेश व्यास ने बताया कि ट्रोमा सेंटर प्रभारी डाॅ. एल. के. कपिल ने चिकित्सा एवं नर्सिंग स्टाफ को शत-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने मताधिकार का उपयोग करे तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। डाॅ. कपिल ने कहा कि जिल का कोई भी मतदाता, वोट डालने से वंचित नहीं रहे। इस चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को भी मतदान के महत्व की जानकारी दी गई। इस दौरान डाॅ. संजय, डाॅ. माधव, डाॅ. अश्विनी, डाॅ. शिल्पी, भवानी सिंह, मेवासिंह, अश्विनी, सुभाष, चंद्रशेखर, उदाराम, मारवाड़ जन सेवा समिति के हरिकिसन सिंह राजपुरोहित तथा राजनारायण मोदी आदि मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि मारवाड़ जन सेवा समिति ने जागरुकता अभियान से जुड़ते हुए पीबीएम अस्पताल के विभिन्न वार्डों में बैनर लगवाए थे। संस्था द्वारा समय-समय पर पीबीएम अस्पताल में मतदाता जागरुकता के कार्यक्रम आयोयित किए जा चुके हैं।
