सनातन धर्म देष में धर्मनिरपेक्षता के कारण समाप्त होने के कगार पर

बीकानेर दिनांक 16 दिसम्बर 2018-संगठन की आज हुई बैठक में संगठन के अध्यक्ष सूरजमाल सिंह नीमराणा ने बताया कि आज सनातन धर्म देष में धर्मनिरपेक्षता के कारण समाप्त होने के कगार पर खड़ा है। इस छद्म धर्मनिरपेक्षता ने हिन्दुओं में हिन्दु धर्म के प्रति आस्था समाप्त कर दी है और हम धर्मनिरपेक्षता को ही श्रेष्ठ मानकर अपना आचरण करने लगे है जबकि मुसलमान व इसाई समाज कट्टर धार्मिक प्रकृति का है उन्हे धर्मनिरपेक्षता से कोई लेना-देना नहीं है। इसी धर्मनिरपेक्षता के आत्मघाती भाव के कारण हिन्दु धर्म समाप्त हो रहा है।
इसलिए हम सभी धर्म प्रेमियों को एकजुट होकर धर्म प्रथम की अवधारणा पर कार्य करना होगा तभी हम सनातन धर्म को बचा पायेंगे।
इन्ही उद्देष्यों को लेकर यह संगठन हिन्दु प्रथम अभियान के लिए धर्म सभा व संत समागम का शंखनाद 23 दिसम्बर 2018 को प्रातः 11 बजे रविवार को स्थानीय तेरापंथ भवन गंगाषहर बीकानेर में आयोजित कर रहा है। सभी सनातन हिन्दु धर्म को मानने वाले सादर आमंत्रित है।
इस अवसर पर सभा के संयोजक अरविन्द उभा ने बताया कि यह पावन धर्म सभा बीकानेर के संत समाज के पावन सानिध्य में आयोजित की जायेगी। इस धर्म सभा की अध्यक्षता संवित सोमगिरीजी महाराज बीकानेर व इस पावन सभा के मुख्य अतिथि विष्व हिन्दु परिषद के राजस्थान क्षैत्र के मंत्री नरपत सिंह शेखावत होंगे व विषिष्ठ अतिथि केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम जी मेघवाल होंगे इस महत्ती कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पुष्पेन्द्रजी कुलश्रेष्ठ (दिल्ली) वरिष्ठ पत्रकार, विष्लेषक, हिन्दुवादी, राष्ट्रवादी विचारक होंगे, कार्यक्रम में हिन्दूवादी संत भूमानन्दजी सरस्वती, जौधपुर, संवित सुबोधगिरीजी, पंडित रामेष्वरानन्दजी, रघुवीरदासजी, प्रेमनाथजी, भोलेबाबा, शंकरदासजी, संत राजगिरीजी, संत सन्मुखजी आदि होंगे।
आज की बैठक की अध्यक्षता करते हुए संवित सुबोधगिरीजी महाराज ने बताया कि इस पुनीत कार्यक्रम में अधिक से अधिक धर्मप्रेमी जन को भाग लेना चाहिए ताकि धर्म की आस्था प्रबल होवे। आज की बैठक में संघ के टेकचन्दजी बरड़िया, विष्व हिन्दु परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष बाबू सिंह राजपुरोहित, जिलाध्यक्ष विष्वहिन्दु परिषद बीकानेर अनिल शर्मा, बजरंग दल संयोजक सूरज पुरोहित, ओमप्रकाष सोनगरा, विजय कोचर, जयसिंह चौहान, विजय सिंह आम्बासर, श्रवण सिंह राठौर, गोपाल सिंह नाथावत, ऋषीराज रामावत, ओम रामावत, रामजी स्वामी, अनूप गहलोत, महावीरजी सरोलिया, आसूराम चौधरी आदि ने भाग लिया बैठक का संचालन रामकुमार सोलंकी ने किया ।

सूरजमाल सिंह नीमराणा
अध्यक्ष

error: Content is protected !!