आउटरीच चिकित्सा शिविर में 329 लाभान्वित

मुख स्वास्थ्य व फ्लोरोसिस के लिए 23 की हुई की जांच

बीकानेर। यूपीएचसी न. 1 अणचाबाई बाई अस्पताल की ओर से सोमवार को विशेष आउटरीच चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया जिसमें 329 रोगियों को निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं दी गयी। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत सिक्कों के मोहल्ले में मदीना मस्जिद के सामने आयोजित कैम्प में डॉ अबरार पंवार, डॉ मुकेश जनागल, डॉ.इति माथुर एवं उनकी टीम ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में 53 मरीजो की रक्त जांच एवं 8 बच्चों का टीकाकरण भी किया गया। कैंप में अधिकाधिक लोगों का स्वास्थ्य जांच करवाने के लिए क्षेत्र की आशा सहयोगिनियों और महिला आरोग्य समिति की सदस्यों ने घर-घर संपर्क कर सूचना दी। शिविर में डेंटल हाईजीनिस्ट संजय शर्मा द्वारा 23 व्यक्तियों की मुख स्वास्थ्य व फ्लोरोसिस सम्बन्धी जांच भी की गई।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
बीकानेर

error: Content is protected !!