स्कूल के गरीब बच्चों जर्सियां व टोपे बांटकर मनाया जन्मदिन

फ़िरोज़ खान
बारां, 19 दिसबंर। समीपवर्ती हरिपुरा गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल में बुधवार को डाॅ. हरिषंकर मीणा ने अपने बालक का जन्मदिन गरीब स्कूली बच्चों को जर्सियां व टोपे बांटकर मनाया। संस्थाप्रधान बद्रीलाल नागर ने बताया कि डाॅ. मीणा ने अपने पुत्र हृदय के जन्मदिन के अवसर पर नई पहल करते हुए स्कूल में अघ्ययनरत सभी बच्चों को ऊनी जर्सियां, टोपे व पेन वितरित किए तथा मिठाई बांटी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत तहसीलदार एवं डाॅ. मीणा के पिता कैलाषचंद मीणा थे। जिन्होंने कहा कि षिक्षा से ही परिवार, समाज व देष की उन्नति होती है। बच्चे खूब मेहनत करें और भविश्य का निर्माण करें। विषिश्ट अतिथि राजेष पंकज व बुद्धिप्रकाष बैरवा ने भी विचार व्यक्त किए। संचालन षिक्षक रितुराज सिंह चैहान ने किया। प्रधानाध्यापक नागर ने कहा कि स्कूल में चारदीवारी नहीं होने सामान चोरी चले जाते है। बीच में कमरे की जगह खाली पड़ी है। जिसके निर्माण हो जाए तो बच्चोें को और सुविधा मिल सकेगी।

error: Content is protected !!