मिशन सम्बल में स्वेटर वितरण का शुभारंभ

चतरपुरा स्कूल से मिशन सम्बल का आगाज
23 विद्यार्थियों बांटे स्वेटर, चेहरे खिले

राजसमन्द जिले के भीम क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मण्डावर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चतरपुरा से वंचित व स्वेटर विहीन विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण के मिशन सम्बल का शुभारंभ बुधवार को चौबीस गांव संरक्षक पन्नासिंह रावत, मण्डावर सरपंच प्यारी रावत, प्रधानाध्यापक श्रद्धा कुमारी, अध्यापक भंवरसिंह चौहान के सानिध्य में किया गया। अभियान के प्रथम चरण में स्वेटर विहीन व वंचित प्राथमिक कक्षायों के 23 विद्यार्थियों को कुशाल सिंह बग्गड़, रणजीत सिंह पीपली, सोहनसिंह उण्डावासन, कुशाल सिंह टॉडगढ़, प्रवीणसिंह पीपली, चरण सिंह लगेतखेड़ा, सतीशसिंह काछबली, देवेंद्र सिंह धोलिया, लक्ष्मणसिंह समापा की ओर से वितरण किये गए।इस अवसर पर अध्यापक मानाराम, मोतीराम परिहार, गुलाबीदेवी, भारती देवी समेत अभिभावक उपस्तिथ थे। मिशन सम्बल संयोजक जसवंतसिंह मण्डावर ने बताया कि अभियान दानदाताओं के सहयोग से निरन्तर चलाया जाएगा तथा गुरुवार को होली का थाक विद्यालय में स्वेटर वितरण होगा।

error: Content is protected !!