महिला कतिन को मिलेगा नया चरखा

खादी कमीशन मंडल निदेशक ने संभाला पद
बीकानेर। खादी ग्रामोद्योग आयोग खादी कमीशन के मण्डल निदेशक बद्रीलाल मीणा ने किसान भवन स्थित कार्यालय में विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर मीणा ने कहा कि नये कतिनों को जोडऩे का हर संभव प्रयाग करेंगे। न्यू मॉडल चरखों से वूलन उत्पादन को बढ़ावा देने के लिये क्षेत्रिय सीमा विकास कार्यालय बाड़मेर, उत्पादन केन्द्र पर नवीन दो हजार कतिनों को न्यू मॉडल चरखों का प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात् प्रत्येक महिला कतिन को एक न्यू मॉडल चरखा देने की योजना बनाई गई है। यह न्यू मॉडल चरखा आठ स्लाई पेडल का है जिससे कतिन की मजदूरी आठ गुना बढ़ाई जा सकती है। न्यू मॉडल चरखे से उत्पादन क्षमता भी आठ गुना बढ़ जायेगी। प्रशिक्षण के दौरान आधुनिक तरीके से उत्पादन को बढ़ाने का प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों को वेजलोज मजदूरी का भुगतान करने का प्रावधान भी रखा गया है। समस्त खादी संस्थाओं से आग्रह किया गया है कि न्यू मॉडल चरखो के प्रशिक्षण के लिये कतिनों को अधिक से अधिक जोडऩे का काम किया जायेगा।
कार्मिकों ने किया स्वागत
नये निदेशक मीणा के कार्यभार करने के बाद कार्मिकों ने माल्यार्पण कर व गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया। इस मौके पर कार्मिकों ने मंडल कार्यालय के समक्ष आ रही परेशानियों के बारे में भी चर्चा की।

error: Content is protected !!