गोरधनपुरा में कीचड़ से आमजन परेशान

फ़िरोज़ खान
बारां 23 दिसंबर । किशनगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत रामपुर टोंडिया के गोरधनपुरा गांव में कीचड़ से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । इस गांव में करीब 150 सहरिया परिवार निवास करते है । ग्रामवासी मुनिया,कविता,राजकुमारी,जुगराज,देव,दिलीप,गायत्री ने बताया कि सडक मार्ग से गांव में अंदर जाने वाले मुख्य रास्ते पर हो रहे कीचड़ से लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । स्कूल व मा बाड़ी में जाने वाले बच्चे भी रोजाना इसी कीचड़ में होकर निकलते है । इस कारण कई बार तो छोटे छोटे बच्चे कीचड़ में गिर भी जाते है । वही महिलाएं कपड़ो को ऊंचा कर निकलती है । लोगो ने बताया कि पैदल निकलना मुश्किल हो रहा है । यही हाल बारिश के मौसम भी रहता है । ग्राम पंचायत को कई बार अवगत कराया गया मगर कोई सुनवाई नही हुई है । लोगो ने बताया कि बारिश में इतना कीचड़ रहता है जितना ही अभी इस मौसम में भी उतना ही कीचड़ हो रहा है । जमा कीचड़ से बीमारियां फैलने का अंदेशा बना रहता है ।

error: Content is protected !!