नेशनल टेबल-टेनिस टूर्नामेंट के लिए बीकानेर की नेहल और फराह का चयन

बीकानेर,26 दिसम्बर। बीकानेर की सोफिया सीनियर सैकंडरी स्कूल की छात्रा नेहल सकसेना (1४ वर्ष) फराह अहमद चैधरी (19 वर्ष) का चयन बड़ौदा में 2 जनवरी से आयोजित होने वाली 64वीं राष्ट्रीय स्तरीय टेबल टेनिस विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता के लिए किया गया है। जोधपुर में 23 व 25 को आयोजित चयन परीक्षण में पांच छात्राओं का चयन किया गया। इन चयनित छात्राओं का प्रशिक्षण शिविर 25 से 31 दिसम्बर तक जोधपुर में आयोजित होगा।।
राष्ट्रीय स्तरीय टेबल टेनिस विद्यालय प्रतियोगिता के प्रत्येक आयु वर्ग में राज्य टीम में पांच पांच खिलाडियों का चयन किया गया है। नेहल और फराह ने अपने चयन का श्रेय स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर वर्जिन, हैड कोच हनुमान शर्मा, विंग्स एकेडमी के प्रशिक्षक ललित बीठू, दिनेश तनेजा को दिया है।

error: Content is protected !!