चोरी की 20 मोटर साईकिलों सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

बीकानेर । जिला पुलिस बीकानेर द्वारा दुपहिया वाहन चोरों विरूद्ध की जा रही
कार्यवाही के अन्तर्गत आज धरम पूनिया, थानाधिकारी, पुलिस थाना नाल, जिला
बीकानेर ने चोरी की 20 मोटर साईकिलों सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में
सफलता प्राप्त की। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक, बीकानेर
सवाई सिंह गोदारा ने बताया कि नाल थाना के रामकुमार कानि. को एक युवक के
पास चोरी की मोटर साईकिले होने की सूचना प्राप्त हुई, जो बच्छासर चौराहे पर खड़ा
किसी का इंतजार कर रहा है। इस इतला पर थानाधिकारी नाल धरम पूनिया
के नेतृत्व में नाल थाना के सुरेश पोटलिया उप निरीक्षक, भीख सिंह स.उ.नि.,
हरसुख राम हैड कानि., रामकुमार कानि., बाबू सिंह कानि. भैरदास कानि.
संदीप कानि., तथा वाहन चालक विजेन्द्र सिंह की एक टीम का गठन कर
बच्छासर चौराहा पर रवाना किया, पुलिस की गाड़ी देखकर एक युवक मोटर साईकिल
लेकर भागने लगा, जिस पर पुलिस पार्टी ने रोककर उसका नाम पता पूछने पर संदिग्ध
व्यक्ति ने अपना नाम उत्तम गिरी पुत्र जगदीश गिरी गोस्वामी निवासी पिथरासर, थाना
पांचू, जिला बीकानेर बताया। उत्तम गिरी के पास मोटर साईकिल के बारे में पूछने पर
उत्तम गिरी ने उक्त मोटर साईकिल चोरी की होना बताया। उत्तम गिरी से गहन
पूछताछ पर उसकी निशा देही से उसके घर से 20 मोटर साईकिले बरामद की गई।
आरोपी उत्तम गिरी से पूर्व में पांचू थाना पुलिस ने भी 17 मोटर साईकिले बरामद की
थी, उत्तम गिरी जमानत पर बाहर आकर वापिस दुपहिया वाहन चोरी की वारदाते करने लग गया। आरोपी विभिन्न स्थानों से मोटर साईकिले चोरी कर ग्रामीण क्षेत्रों में कम
दामों पर बेचता है। आरोपी उत्तम गिरी के विरूद्ध थाना नाल में वाहन चोरी का
अभियोग पंजीबद्ध कर अनुसंधान किया जा रहा है।

error: Content is protected !!