1405 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब से भरे ट्रक सहित 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

बीकानेर । जिला पुलिस बीकानेर द्वारा अवैध शराब की तस्करी करने वालों के विरूद्ध
की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत आज थानाधिकारी, पुलिस थाना नाल, जिला बीकानेर धरम पूनियां ने शराब तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए 1405 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब से भरे ट्रक सहित 02 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक, बीकानेर श्री सवाई सिंह गोदारा ने बताया कि नाल थाना के रामकुमार कानि. को भारी मात्रा में तुड़ी के ट्रक में अवैध शराब की तस्करी कर ले जाने की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर थानाधिकारी नाल धरम पूनिया के नेतृत्व में रूपाराम हैड कानि., हरसुख राम
हैड कानि., अयुब खां हैड कानि., रामकुमार कानि., राम प्रताप कानि.,
संदीप कानि. व चालक श्रीकृष्ण की एक टीम का गठन कर नया टोल नाका एन.एच.
11 पर नाकाबन्दी करवाई। दौराने नाकाबन्दी एक तुड़ी से भरा हुआ ट्रक नम्बर
आरजे-19-जीए-1172 आया, जिसे रूकवाकर चालक का नाम पता पूछने पर अपना
नाम परमाराम पुत्र भागीरथ बिश्नोई निवासी रोड थाना नोखा व खलासी ने अपना
महेन्द्र पुत्र रामगोपाल बिश्नोई निवासी गांव रोड़ा, थाना नोखा बताया, तुड़ी के ट्रक की
गहराई से तलाशी ली जाने पर उसमें तुड़ी के नीचे अवैध अंग्रेजी शराब की कुल 1405
पेटी भरी हुई मिली, जिसका लाईसेंस व परमीशन नहीं होने पर दोनों आरोपियों को
मौका पर गिरफ्तार कर अवैध अंग्रजी शराब जब्त की गई। पूछताछ पर दोनों आरोपियों
ने यह अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा राज्य से भरकर गुजरात राज्य में ले जाना बताया।
आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत थाना नाल में दर्ज कर अनुसंधान किया
जा रहा है। थाना नाल के कानि. रामकुमार द्वारा अवैध शराब के कुल 22 ट्रक
पकड़वाये जा चुके है।

error: Content is protected !!