सार्दुल किक्रेट क्लब के अध्यक्ष एडवोकेट बालकिशन शर्मा का स्वागत

सार्दुल किक्रेट क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पद पर एडवोकेट बालकिशन जी शर्मा को मनोनीत होने पर विप्र फाउंडेशन युवा मंच के बैनर तले मंच के अध्यक्ष रविन्द्र जाजडा़ के नेतृत्व में भव्य स्वागत सम्मान अभिनन्दन किया गया विप्र फाऊंडेशन युवा मंच के प्रवक्ता प्रहलाद जोशी ने बताया कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष एडवोकेट बालकिशन शर्मा का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत अभिनन्दन किया गया जिसमें समाज सेवी हरीगोपाल उपाध्याय महेन्द्र पंचारिया, मगन पाणेचा, युवा समाज सेवी प्रहलाद जोशी,रामकरण उपाध्याय, सुशील पंचारिया, डूँगरमल पंचारिया, करण जोशी, पीयूष जोशी राजेश उपाध्याय आंनद पुरोहित सहित विप्र फाउंडेशन युवा मंच के कार्यकर्ता उपस्थित रहे इस दौरान सार्दुल किक्रेट क्लब के अध्यक्ष एडवोकेट बालकिशन शर्मा ने आभार व्यक्त किया

error: Content is protected !!