कोचर मण्डल का हीरक जयंती महोत्सव आज से

बीकानेर। आचार्य श्रीमद् विजय वल्लभ सूरीश्वर जी म.सा. के आशीर्वाद से सम्वत् 2000 (सन् 1943) में स्थापित कोचर मण्डल इस वर्ष अपने 75 साल पूर्ण कर रहा है। इसी उपलक्ष में कोचर मण्डल द्वारा कोचरों के चौक में 4से6 जनवरी तक हीरक जयंती महोत्सव मनाया जायेगा। इसी कड़ी में शुक्रवार की शाम को भक्ति एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। आयोजन से जुड़े कोचर मण्डल के सदस्य सुरेन्द्र कोचर ने बताया कि प्रथम दिन अन्तराष्ट्रीय ख्याती प्राप्त बैंड मास्टर अमीर (इंडिया गोट टेलेंट रनर अप)अपनी ब्रास बेण्ड की प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा श्रेयांश जैन के निर्देशन में कोचर मण्डल की बालिकाऐं,युवाओं द्वारा सामाजिक उद्देश्य से परिपूर्ण नृत्य एवं नाट्य मंचन किया जाएगा। चार जनवरी की शाम ही भक्ति एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा जिसमें इंदौर के प्रसिद्ध जैन भजन गायक कलाकार रूपेश जैन अपने भक्ति भजनों की प्रस्तुति देंगे। आयोजन से जुड़े जितेन्द्र कोचर ने बताया कि आयोजन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। सभी सदस्यों को विभाग वार जिम्मेदारी सौंपी गई है। आयोजन को लेकर कोचरों के चौक सहित चारों दिशाओं की गलियों को रंग-बिरंगी फरियों से सजाया गया है। साथ ही आयोजन संबंधी पोस्टर बैनर लगाकर कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जितेन्द्र कोचर ने बताया कि आयोजन को लेकर कोचर समाज में उत्साह का माहौल है, बाहर से भी अतिथियों के आने का सिलसिला शुुरु हो गया है जिन्हें पूर्व में निर्धारित स्थान पर ठहराया जा रहा है।

error: Content is protected !!