बुजर्ग महिलाओं को पेंशन का लाभ कब मिलेगा

फ़िरोज़ खान
बारां 10 जनवरी । शाहाबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत सनवाडा के गांव मड़ी सामरसिंगा व मटिया खारा की दो बुजुर्ग महिलाओं को पेंशन का लाभ नही मिल रहा है । इन बुजुर्ग महिलाओं ने अभी तक भी पेंशन के लिए आवेदन नही किया है । मटिया खारा निवासी दिव्यांग महिला तिज्यो पत्नी ऊँकार सहरिया ने बताया कि मुझे करीब 6-7 वर्षो से दोनों आंखों से दिखाई नही देता है। मेरा पति मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन कर रहा है । दोनो आँख से बिल्कुल भी दिखाई नही देता है । मुझे अभी तक भी पेंशन योजना का लाभ नही मिलता है । मेरे पास रहने के लिए कच्चा मकान है । मेरी बेटी रब्बी को उसके पति ने छोड़ रखा है । यह भी हमारे साथ रहती है । इसके 6 माह की लड़की है । घर मे कमाने वाला मेरा पति है । इसी तरह मड़ी सामरसिंगा निवासी विधवा बुजुर्ग महिला पत्तो बाई सहरिया ने बताया कि मेरे परिवार में कोई नही है । बेटियों की शादी हो चुकी है । अब मेरे पास कोई नही है । में अकेली कच्ची टापरी में निवास करती हूँ । मुझे अभी तक भी पेंशन योजना का लाभ नही मिल रहा है । राशन के 5 किलो गेंहू से मेरा गुज़ारा चला रही हूँ । मुझे अभी तक भी इस उम्र में सरकारी आवास का भी लाभ नही मिला है । जबकि इस गांव में करीब 31 आवास बन चुके है । मगर मुझे अभी तक भी आवास का लाभ नही मिला है । दिनों दिन उम्र निकलती जा रही है, उसके बाद भी अभी तक मुझे पेंशन का लाभ नही मिला है । जानकारी के अभाव में इन दोनों महिलाओं को सरकारी योजनाओं का लाभ नही मिल रहा है । जाग्रत महिला संगठन की महिला कार्यकर्ता शकुंतला सहरिया ने इन दोनों महिलाओं को पेंशन व आवास का लाभ देने की मांग की है । इस सम्बंध में सनवाडा ग्राम पंचायत सरपंच मंजुलता सिकरवार ने बताया कि इन दोनों महिलाओं की जानकारी करवाकर इनको पेंशन व आवास योजना का लाभ दिलाया जावेगा ।

error: Content is protected !!