3,560 व्यक्तियों को पिलाया स्वाइन फ्लू प्रतिरोधी काढ़ा

स्वास्थ्य विभाग ने विवेक विहार डिस्पेंसरी न. 4 में लगाया कैंप

बीकानेर। स्वास्थ्य विभाग के आयुष दल ने विशाल शिविर लगाकर कुल 3,560 व्यक्तियों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया। आयुष चिकित्सकों के दल में शामिल डॉ. गजेन्द्र तंवर, डॉ. नेहा दाधीच, डॉ. अनिल सैनी व डॉ. संध्या शर्मा ने विवेक विहार डिस्पेंसरी न. 4 में शिविर लगाकर 3560 व्यक्तियों को नीम-गिलोय व अन्य औषधियों से तैयार आयुर्वेदिक क्वाथ पिलाया। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा व डिप्टी सीएमएचओ इंदिरा प्रभाकर ने शिविर में पहुँच कर आमजन को इसके लाभ बताए। इस अवसर पर अस्पताल के प्रभारी , मेल नर्स श्रवण वर्मा व पी एच एम तपन व्यास ने सक्रिय सहयोग दिया।
इसी क्रम में बीसीएमओ डॉ एच एन सिद्ध ने बताया कि लूणकरणसर के सहजरासर में 850 विद्यार्थियों को काढ़ा पिलाया गया।
सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने जानकारी दी कि जिले में विज्ञप्ति जारी होने तक 33 व्यक्तियों में स्वाइन फ्लू पोजिटिव पाया गया है। शनिवार को स्वास्थ्य कर्मियों के 93 दलों ने कुल 3,757 घरों का सर्वे कर 553 सर्दी-जुकाम के रोगी चिन्हित कर उन्हें दवा दी जबकि जिले के चिकित्सा संस्थानों पर ओपीडी में 8,739 की स्क्रीनिंग कर 1,074 व्यक्तियों को आईएलआई लक्षणों के साथ चिन्हित कर उपचार किया। इनमे से 25 रोगी गंभीर सी श्रेणी के चिन्हित कर टेमी फ्लू से उपचार शुरू किया गया।

error: Content is protected !!