आचार्य तुलसी की मासिक पुण्यतिथि पर संगोष्ठी

गंगाशहर। आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान द्वारा आचार्यश्री तुलसी की मासिक पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आचार्य तुलसी की मासिक पुण्यतिथि के अवसर पर ’’ जीवन में अनुषासन का महत्व ’’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया है।
अध्यक्ष जैन लूणकरण छाजेड़ ने बताया कि आचार्यश्री महाश्रमणजी की आज्ञानुवर्ती शासनश्री मुनिश्री मणिलालजी के सान्निध्य में गंगाशहर स्थित नैतिकता का शक्तिपीठ स्थल पर 23 जनवरी, 2019 बुधवार को सुबह 9ः30 बजे आयोजित की जाएगी। संगोष्ठी में जैन कन्या महाविद्यालय के व्याख्याता डॉ. नवेन्दू खत्री मुख्य वक्ता होंगे। छाजेड़ ने बताया कि प्रत्येक महीने की कृष्णा तीज पर आचार्य तुलसी की मासिक पुण्यतिथि मनाई जाती है। भरत गोलछा व देवन्द्र डागा ने बताया कि संगोष्ठी में ’’जीवन में अनुषासन का महत्व’’ विषय पर वक्ताओं का उद्बोधन होगा। इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में उपस्थित समाज के श्रावक-श्राविकाओं को चारित्रात्माओं का उद्बोधन सुनने का लाभ भी प्राप्त होगा। संगोष्ठी में परिजनों व मित्रों सहित उपस्थित होने की अपील की है।
जैन लूणकरण छाजेड़ अध्यक्ष

error: Content is protected !!