राजनीति में सक्रिय सुनीता और शांति फेशन शो में दिखाएंगी अपना जलवा

जयपुर। राजस्थान की संस्था इंडियन ट्राइलब्लज़ेर में जहाँ प्रोफेसनल अपना जलवा फेशन शो में दिखएंगे वही राजनीति में सक्रीय महिलाएं भी कही पिछे नहीं है। इस शो में सुनीता साहू व शांति भटनागर जोकि राजस्थान की सत्ता पार्टी कांग्रेस में सक्रिय है। सुनीता साहू बताती है कि हम भी किसी से पीछे क्यों रहे सुनीता जयपुर में होने वाले इवेंट्स में जाती रहती है और इंडियन ट्राइलब्लज़ेर के शो के नॉमिनेशन खुले तो उनके पारिवारिक जानकार ने मेरे को मोर्टिवेट किया कि आप भी नॉमिनेशन करे इंडियन ट्राइलब्लज़ेर कोई नॉमिनाशन चार्ज नहीं ले रहा तो मैने डिसाइड किया कि में भी नॉमिनेशन तो करूंगी सिलेक्शन हुआ तो आगे भी कैटवाक करुँगी और नॉमिनेशन कर दिया जब फोटो शूट हुआ और उस में हिस्सा लिया तो मुझे अच्छा लगा अब ग्रोमिंग का इंतजार कर रही हूँ। वहीँ कॉग्रेस जिला की शांति भटनागर पिछले 2 शो में अपना जलवा दिखा चुकी है ये तिशरी बार फिर कैटवाक करेंगी।

error: Content is protected !!